एशिया कप: स्टार खिलाड़ियों के बिना इस दूसरी टीम के साथ जीत सकता है भारत
एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) द्वारा आयोजित की जाने वाली एशिया कप को पिछले साल कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दिया गया था। इस साल जून में इस टूर्नामेंट के आयोजन की उम्मीद है। भारत को टूर्नामेंट में युवा खिलाड़ियों की टीम भेजनी पड़ सकती है क्योंकि स्टार खिलाड़ी उस समय खाली नहीं रहेंगे। एक नजर युवा खिलाड़ियों की उस टीम पर जो स्टार्स की गैरमौजूदगी में भारत को एशिया कप जिता सकते हैं।
इस कारण भारत को उतारनी पड़ सकती है दो टीम
18-22 जून तक साउथहैम्पटन में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है। इसमें हिस्सा लेने के लिए भारतीय दल लगभग 14 दिन पहले ही इंग्लैंड पहुंच सकता है। कोरोना के कारण खिलाड़ियों को क्वारंटाइन रहना होगा और फिर 04 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ शुरु हो रही टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए वे वहीं रुक सकते हैं। कोरोना के माहौल में अधिक यात्रा उचित नहीं होगी।
युवा अय्यर को मिल सकती है कप्तानी
रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टीम की कप्तानी मिल सकती है। अय्यर की कप्तानी में पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के फाइनल में पहुंचा था। अय्यर भारतीय टीम का भविष्य हैं और उनकी कप्तानी की स्किल को लगातार और अच्छा करने के लिए यह कदम उठाया जा सकता है। टी-20 क्रिकेट में वह बल्लेबाज के रूप मं भी काफी अच्छे हैं।
धवन कर सकते हैं बल्लेबाजी की अगुवाई
अनुभवी ओपनर शिखर धवन लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं और वह इस टीम में शामिल होने के लिए फ्री रहेंगे। धवन से ओपनिंग कराई जा सकती है और वह टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज होंगे। धवन के साथ युवा पृथ्वी शॉ को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है। इसके अलावा मनीष पाण्डेय, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, देवदत्त पड़िकल और ईशान किशन टीम की बल्लेबाजी को मजबूत करने का काम कर सकते हैं।
इन ऑलराउंडर्स को दिया जा सकता है मौका
क्रुणाल पंड्या ने नवंबर 2019 में आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। सैयद मुश्ताक अली और विजय हजारे ट्रॉफी में क्रुणाल ने शानदार फॉर्म दिखाई है और टीम में वापसी कर सकते हैं। राहुल तेवतिया इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में हैं और वह एशिया कप की टीम में भी जगह बना सकते हैं। यदि टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली तो अक्षर पटेल भी इस टीम में आ सकते हैं।
इन गेंदबाजों पर दिखाया जा सकता है भरोसा
युजवेंद्र चहल के पास लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट का काफी अनुभव है और वह इस टीम में जरूर रहेंगे। उनके अलावा राहुल चाहर और वरुण चक्रवर्ती भी टी-20 टीम के आस-पास बने हुए हैं। टी. नटराजन, दीपक चाहर, सिद्धार्थ कौल और खलील अहमद को तेज गेंदबाजी के लिए रखा जा सकता है। सभी गेंदबाजों ने भारत के लिए लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट खेली है और इनके पास IPL का भी अच्छा अनुभव है।
कुछ इस तरह अपनी दूसरी टीम बना सकता है भारत
शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, देवदत्त पड़िकल, श्रेयस अय्यर, मनीष पाण्डेय, संजू सैमसन, ईशान किशन, क्रुणाल पंड्या, राहुल तेवतिया, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर, टी.नटराजन और खलील अहमद।