रोहित शर्मा और विराट कोहली के खराब प्रदर्शन पर ऐसी रही दिग्गजों और प्रशंसकों की प्रतिक्रिया
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज इस समय 1-1 से बराबरी पर है।
इस समय मेलबर्न में सीरीज का चौथा टेस्ट खेला जा रहा है, जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 3 और 9 रन के स्कोर किए।
टीम के अन्य प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली भी 36 और 5 रन ही बना सके।
इन दोनों खिलाड़ियों के लगातार खराब प्रदर्शन के बीच दिग्गजों और प्रशंसकों की प्रतिक्रिया पर नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में रोहित और कोहली का प्रदर्शन
मौजूदा सीरीज में रोहित ने 3 टेस्ट की 5 पारियों में 6.20 की बेहद खराब औसत के साथ कुल 31 रन बनाए।
इस सीरीज में रोहित के स्कोर क्रमशः 3, 6, 10, 3 और 9 रन रहे हैं।
कोहली ने मौजूदा सीरीज में 7 पारियों में 27.83 की औसत के साथ 167 रन बनाए हैं।
उन्होंने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 100 रन बनाए, जो इनकी इस दौरे पर इकलौती शतकीय पारी रही।
रवि शास्त्री
रोहित को ले लेना चाहिए संन्यास, कोहली को खेलना चाहिए- रवि शास्त्री
पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री का मानना है कि रोहित को सीरीज के अंत में संन्यास ले लेना चाहिए और कोहली को अगले 3-4 सालों तक और खेलना चाहिए।
शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "मुझे लगता है कि कोहली 3 या 4 साल और खेलेंगे। जहां तक रोहित का सवाल है तो शीर्ष क्रम में उनका फुटवर्क पहले जैसा नहीं है। वह शायद कई बार गेंद को खेलने में थोड़ा देर कर देते हैं।"
सौरव गांगुली
मुझे नहीं पता कि रोहित मानसिक रूप से कहां हैं- सौरव गांगुली
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली मौजूदा कप्तान रोहित के भविष्य को लेकर अनिश्चित हैं।
गांगुली ने टीवी-9 बांग्ला से कहा, "रोहित रन नहीं बना पा रहे हैं। मुझे नहीं पता कि रोहित मानसिक रूप से कहां हैं। अभी इस पर टिप्पणी करना बहुत मुश्किल है।"
गांगुली ने कोहली को लेकर कहा, "कोहली खराब नहीं खेल रहे हैं, बल्कि आउट हो रहे हैं। उन्होंने पर्थ में शतक बनाया, पहली पारी (मेलबर्न) में भी वे अच्छी तरह से खेल रहे थे।"
आलोचना
सोशल मीडिया पर कोहली की खूब हुई आलोचना
एक्स पर एक यूजर ने लिखा कि कोहली अब भारत के लिए परेशानी बन गए हैं। वह कभी भारत के मैच विनर हुआ करते थे।
उन्होंने लिखा, 'विराट कोहली का बुरा दौर जारी है। जो कोहली कभी भारत की शान हुआ करते थे, आज भारत के लिए मुसीबत बन गए हैं। क्या वो फॉर्म में वापस आ पाएंगे? जो कभी मैच विनर कहलाते थे, वो अब मैच लूजर बन गए हैं।'
संन्यास
रोहित और कोहली के संन्यास की खूब उठी मांग
अमित सिंह नाम के एक व्यक्ति का मानना है कि रोहित और कोहली दोनों को संन्यास ले लेना चाहिए।
उन्होंने एक्स पर लिखा, 'ये दोनों खिलाड़ी खुद अपनी विरासत को बर्बाद करने के लिए जिम्मेदार हैं। अगर ये अभी भी संन्यास नहीं लेते हैं, तो चयनकर्ताओं को उन्हें बिना किसी देरी के बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए। उन्हें इस तरह देखना सभी भारतीय टीम के प्रशंसकों के लिए अपमानजनक और शर्मनाक है।'