3 भारतीय खिलाड़ियों ने इस साल वनडे जीत में बनाए 1000+ रन, पहली बार हुआ ऐसा
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के शीर्ष क्रम ने इस साल वनडे में जमकर रन बनाए है। यही कारण ही भारतीय टीम ने इस साल अब तक खेले 32 में से 25 वनडे में जीत दर्ज की है।
टीम को इस दौरान 6 हार मिली और 1 मैच बेनतीजा रहा। यह पहला कैलेंडर वर्ष है जब वनडे में जीते हुए मुकाबलों में 3 भारतीय बल्लेबाजों ने 1,000 से ज्यादा रन बनाए हैं।
इनमें शुभमन गिल, विराट कोहली और रोहित शर्मा शामिल हैं।
आंकड़े
इस साल वनडे में जीते हुए मुकाबलों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
गिल ने इस साल जीते हुए 23 वनडे में 72.52 की औसत और 112.03 की स्ट्राइक रेट से 1,378 रन बनाए हैं।
कोहली ने 2023 में जीते हुए 22 वनडे की 19 पारियों में 1,178 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 84.14 और स्ट्राइक रेट 102.34 की रही है।
रोहित ने इस साल जीते हुए 21 वनडे की 20 पारियों में 59.61 की औसत और 115.62 की स्ट्राइक रेट से 1,073 रन बनाए हैं।
प्रदर्शन
इस साल वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
इस साल वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची शीर्ष पर गिल हैं। गिल ने 29 मुकाबलों में 105.45 की स्ट्राइक रेट से 1,584 रन बनाए हैं।
इस सूची में दूसरे पर कोहली (1,377), तीसरे पर रोहित (1,255), चौथे पर डेरिल मिचेल (1,204) और 5वें पर पथुम निसांका (1,151) हैं।
इनके अलावा छठे पर बाबर आजम (1,065), 7वें पर मोहम्मद रिजवान (1,023), 8वें पर डेविड मलान (995), 9वें पर एडेन मार्करम (983) और केएल राहुल (983) हैं।