इस पूर्व खिलाड़ी का दावा, पाकिस्तान बाबर आजम के आत्मविश्वास को नुकसान पहुंचा रहा
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनकी वापसी हुई, जहां उन्होंने 48.25 की औसत से रन बनाए।
हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में वह सिर्फ 13 रन बना पाए थे। अब पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली का उनको और पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर बड़ा बयान आया है।
पिच
बाबर के लिए सही पिच तैयार करें- बासित
बासित ने कहा, "पाकिस्तान बाबर के आत्मविश्वास को नुकसान पहुंचा रहा है, जबकि उसने अभी अपना लय हासिल किया है। पाकिस्तान विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं करेगा, इसलिए उसे आराम देना बुद्धिमानी होगी। अगर आप उसे प्लेइंग इलेवन में रखना चाहते हैं तो बेहतर पिच तैयार करें।"
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पाकिस्तान स्पिन गेंदबाजों को मदद करने वाली पिच बना रहा है। जहां पाकिस्तान के बल्लेबाज भी नहीं चल पा रहे हैं।
बयान
दूसरे टेस्ट में बदले पिच
बासित ने आगे कहा, "अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ पिच पहले टेस्ट की तरह ही रही तो इससे खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को और नुकसान पहुंच सकता है। बाबर को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में संघर्ष करना पड़ा था, लेकिन दक्षिण अफ्रीका में उसने अपनी फॉर्म हासिल की थी। उसने वनडे और टेस्ट दोनों में रन बनाए थे।"
वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान ने सिर्फ 230 और 157 के स्कोर बनाए थे। इसके बावजूद टीम को 127 रन से जीत मिली थी।
टीम
न्यूजीलैंड के इस पूर्व दिग्गज ने भी दी सलाह
स्पिन गेंदबाजों को मदद करने वाली पिचों से पहले पाकिस्तान की टीम सपाट पिचों पर खेला करती थी। जहां नतीजे मिलना बेहद मुश्किल था।
न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर स्कॉट स्टायरिस ने इस मामले पर कहा, "जब आप पाकिस्तान क्रिकेट के बारे में सोचते हैं तो आपको शानदार बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों की याद आती है। आपको कुछ समय के लिए सफलता मिल सकती है, लेकिन इससे आप एक बेहतरीन टीम नहीं बन पाएंगे। सबसे बड़ा अंतर तेज गेंदबाजों का है।"
परिणाम
पहले टेस्ट में ऐसे मिली थी पाकिस्तान को जीत
पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में सौद शकील (84) और मोहम्मद रिजवान (71) के अर्धशतकों की बदौलत 230 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी सिर्फ 137 रन पर ही सिमट गई थी।
इसके बाद पहली पारी के आधार पर बढ़त लेने वाली पाकिस्तानी टीम ने अपनी दूसरी पारी में 157 रन बनाते हुए चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा किया।
स्पिनरों के लिए मददगार नजर आ रही मुल्तान की पिच पर वेस्टइंडीज की दूसरी पारी भी जल्दी ढेर हो गई।