Page Loader
इन युवा खिलाड़ियों पर होंगी सेलेक्टर्स की नजरें, टी-20 विश्व कप में मिल सकता है मौका

इन युवा खिलाड़ियों पर होंगी सेलेक्टर्स की नजरें, टी-20 विश्व कप में मिल सकता है मौका

Sep 19, 2019
08:00 am

क्या है खबर?

भारतीय टीम 2020 टी-20 विश्व कप की तैयारियों में जुट गई है। हाल ही में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी कहा था कि वह अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप के लिए टीम तैयार करने पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। ऐसे में कई युवा खिलाड़ियों को टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में मौका मिल सकता है। जानिए ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में जो टी-20 विश्व कप में खेलते नज़र आ सकते हैं।

#1

लेफ्ट आर्म तेज़ गेंदबाज़ खलील अहमद

खलील अहमद ने पिछले साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। खलील 2019 क्रिकेट विश्व कप में भी चुने जाने के दावेदार थे, लेकिन टीम प्रबंधन ने अनुभव के आधार पर उनकी जगह मोहम्मद शमी को मौका दिया। इसके बाद IPL के पिछले सीज़न में खलील ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए सिर्फ 9 मैचों में 19 विकेट लिए। खलील के इस प्रदर्शन के बाद एक बार फिर उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

#2

हरफनमौला खिलाड़ी क्रुणाल पंड्या

इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले हरफनमौला खिलाड़ी क्रुणाल पंड्या ने भारत के लिए अब तक 14 टी-20 मैच खेले हैं। अपने दमदार प्रदर्शन से क्रुणाल अपने डेब्यू के बाद से ही इस फ़ॉर्मेट में भारतीय टीम में अपना स्थान कायम रखे हुए हैं। क्रुणाल के नाम इस फॉर्मेट में 14 विकेट और 102 रन हैं। अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर क्रुणाल 2020 टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह बना सकते हैं।

#3

स्पीड स्टार नवदीप सैनी

IPL 2019 में अपनी तेज़ स्पीड और सटीक लाइन लेंथ से दुनियाभर के क्रिकेट पंडितों को प्रभावित करने वाले सैनी 2020 टी-20 विश्व कप खेलने के सबसे बड़े दावेदार हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू मैच में तीन विकेट लेकर सैनी ने अपने हुनर को दुनिया के सामने पेश किया था। सैनी ऑस्ट्रेलिया की तेज़ पिचों पर और भी घातक हो सकते हैं। ऐसे में उनका टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाना निश्चित माना जा रहा है।

#4

चार नंबर के दावेदार श्रेयस अय्यर

2017 में पहला टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले श्रेयस अय्यर अब तक भारतीय टीम में अपना स्थान सुनिश्चित नहीं कर पाए हैं। हालांकि, पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज़ में बेहतरीन प्रदर्शन के कारण उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में भी चुना गया है। IPL और घरेलू क्रिकेट में निरंतर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अय्यर वर्तमान में चार नंबर के सबसे बड़े दावेदार हैं। ऐसे में उन्हें टी-20 विश्व कप में भी मौका दिया जा सकता है।

#5

ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंग्टन सुंदर

भारतीय कप्तान कोहली ने हाल ही में कहा था कि वह विदेशी टीमों की तरह भारतीय टीम में भी 9 और 10 नंबर पर बल्लेबाज़ का विकल्प चाहते हैं। कप्तान की इस मांग को देखते हुए वॉशिंग्टन सुंदर भारतीय टीम में अपना स्थान सुनिश्चित कर सकते हैं। सुंदर स्पिन के साथ-साथ बल्लेबाज़ी भी कर सकते हैं। हालांकि, विश्व कप से पहले भारतीय टीम को लगभग 20 टी-20 मैच खेलने हैं, ऐसे में सुंदर के प्रदर्शन पर चयनकर्ताओं की नज़रे रहेंगी।