टी-20 विश्व कप में इन टीमों ने बनाए हैं सबसे कम स्कोर
टी-20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में संयुक्त रूप से होना है। आगामी संस्करण इसलिए भी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि इसमें 20 टीमें हिस्सा लेंगी। इन सभी टीमों को कुल 4 ग्रुप्स में बांटा गया है। ऐसे में कुछ नई टीमों के पास विश्व क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने का मौका होगा। इस बीच टी-20 विश्व कप में सबसे कम टीम स्कोर के बारे में जानते हैं।
नीदरलैंड (39 बनाम श्रीलंका, 2014)
नीदरलैंड क्रिकेट टीम के नाम पर टी-20 विश्व कप इतिहास में सबसे कम स्कोर बनाने का अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज है। ये इकलौती ऐसी टीम है, जो 40 रन से कम पर सिमट गई है। 2014 के टी-20 विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ डच टीम महज 39 रन पर ढेर हो गई थी। चटगांव में खेले गए मैच में एंजेलो मैथ्यूज और अजंता मेंडिस ने 3-3 विकेट लिए थे। श्रीलंकाई टीम ने केवल 5 ओवर में लक्ष्य हासिल किया था।
नीदरलैंड (44 बनाम श्रीलंका, 2021)
2021 के टी-20 विश्व कप में नीदरलैंड को श्रीलंका के खिलाफ एक बार फिर शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। शारजाह में खेले गए उस मैच में डच टीम महज 10 ओवर में 44 रन पर सिमट गई थी। कॉलिन एकरमैन उस मैच में दोहरे अंक में स्कोर करने वाले एकमात्र डच बल्लेबाज थे। श्रीलंका की ओर से वनिंदु हसरंगा और लाहिरू कुमारा ने 3-3 विकेट लिए थे। श्रीलंका ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी।
वेस्टइंडीज (55 बनाम इंग्लैंड, 2021)
कीरोन पोलार्ड के नेतृत्व में सितारों से सजी वेस्टइंडीज टीम को 2021 के टी-20 विश्व कप मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी थी। कैरेबियाई टीम केवल 55 रन पर ढेर हो गई, जिसमें आदिल राशिद ने 4 विकेट लिए थे। केवल क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज के लिए दोहरे अंक का स्कोर दर्ज किया। इंग्लैंड ने 4 विकेट खोकर 8.2 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल करने में सफलता हासिल की थी।
न्यूजीलैंड (60 बनाम श्रीलंका, 2014)
2014 में टी-20 विश्व कप खिताब जीतने से पहले सितारों से सजी श्रीलंकाई टीम ने कई टीमों को मात दी थी। उस संस्करण के 30वें मैच में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को हराया था। चटगांव में खेले गए उस मैच में श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 119 रन पर ही ढेर हो गई थी। जवाब में छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम सिर्फ 60 रन पर ही सिमट गई थी।