Page Loader
टेस्ट क्रिकेट में इन टीमों ने बनाए हैं सबसे तेज अर्धशतक
इंग्लैंड ने 4.2 ओवर में पूरे किए अपने 50 रन (तस्वीर: एक्स/@englandcricket)

टेस्ट क्रिकेट में इन टीमों ने बनाए हैं सबसे तेज अर्धशतक

Jul 18, 2024
09:14 pm

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज बेन डकेट ने आक्रामक अंदाज में 71 रन की पारी खेली। उन्होंने आते ही विपक्षी गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। उनकी ताबड़तोड़ पारी की मदद से इंग्लैंड की टीम ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाया। इस बीच टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज अर्धशतकों पर एक नजर डालते हैं।

#1 

इंग्लैंड (4.2 ओवर बनाम वेस्टइंडीज, 2024)

इंग्लैंड को पहले ओवर में जैक क्रॉली (0) के रूप में पहला झटका लगा गया था। शुरुआती झटके के बावजूद डकेट ने पारी का दूसरा ओवर करने आए जेडन सील्स की जमकर खबर ली। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सील्स के पहले ओवर में 4 चौके लगाए। दूसरे छोर से ओली पोप ने भी अच्छा साथ निभाया और इंग्लैंड का 4.2 ओवर में स्कोर 50/1 रन हो गया। बाद में डकेट 71 रन की पारी खेलकर आउट हुए।

#2

इंग्लैंड (4.3 ओवर बनाम दक्षिण अफ्रीका, 1994)

भले ही इंग्लैंड की टीम पिछले कुछ सालों से आक्रामक क्रिकेट खेल रही है, लेकिन 1994 में इंग्लिश टीम ने अविश्वसनीय रिकॉर्ड अपने नाम किया था। इंग्लैंड ने ओवल के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी दूसरी और मैच की चौथी पारी के दौरान सिर्फ 4.3 ओवर में 50 रन का आंकड़ा पार किया था। सलामी बल्लेबाज ग्राहम गूच ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी (20 गेंदों में 33 रन) की थी और मेजबान टीम ने 8 विकेट से मैच जीता था।

#3

इंग्लैंड (5 ओवर बनाम श्रीलंका, 2002)

टेस्ट में तीसरा सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड भी इंग्लैंड के ही नाम पर है। 2002 में श्रीलंका के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड ने 512 रन का विशाल स्कोर बनाया था। जवाब में श्रीलंकाई टीम 253 रन पर ढेर हुई और फिर फॉलऑन खेलते हुए दूसरी पारी में 308 रन बनाए। जीत के लिए 50 रन के छोटे से लक्ष्य को इंग्लिश टीम ने 5 ओवर में मार्कस ट्रेस्कोथिक (23*) और माइकल वॉन (24*) की बदौलत हासिल किया था।

#4 

श्रीलंका (5.2 ओवर बनाम पाकिस्तान, 2004)

श्रीलंका क्रिकेट टीम ने 2004 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में 5.2 ओवर में अपने 50 रन पूरे कर लिए थे। उस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने दूसरी पारी के दौरान 129 गेंदों में 107 रन बनाए थे। हालांकि, उनके शतक के बावजूद श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान ने वो मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम किया था।

#5 और #6 

भारत ने 2 बार 5.3 ओवर में पूरे किए अपने 50 रन 

भारतीय क्रिकेट टीम ने 2008 में चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में 5.3 ओवर में 50 रन पूरे किए थे। भारत की दूसरी और मैच की चौथी पारी में वीरेंद्र सहवाग ने 68 गेंदों में 83 रन बनाए थे और भारत ने वो मैच जीता था। भारत ने 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भी अपनी दूसरी पारी में 5.3 ओवर में 50 रन पूरे किए थे। वो मैच ड्रॉ रहा था।