Page Loader
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज: बेन डकेट ने बनाए 71 रन, पूरे किए अपने 10,000 प्रथम श्रेणी रन
डकेट ने पूरे किए अपने 10,000 प्रथम श्रेणी रन (तस्वीर: एक्स/@BenDuckett1)

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज: बेन डकेट ने बनाए 71 रन, पूरे किए अपने 10,000 प्रथम श्रेणी रन

Jul 18, 2024
05:28 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट की अपनी पहली पारी में शानदार अर्धशतक (71) लगाया। इस बीच उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी करियर में 10,000 रन भी पूरे किए। यह उनके टेस्ट करियर का 8वां अर्धशतक रहा। अपनी पारी के दौरान उन्होंने दूसरे विकेट के लिए ओली पोप के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी भी की। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

पारी 

ऐसी रही डकेट की पारी

डकेट ने पारी का दूसरा ओवर करने आए जेडन सील्स की जमकर खबर ली। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सील्स के पहले ओवर में 4 चौके लगाए। उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करना जारी रखा और 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस बीच उन्होंने और पोप ने दूसरे विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी की। अच्छी लय में दिख रहे डकेट 59 गेंदों पर 14 चौकों की बदौलत 71 रन बनाकर शमर जोसेफ का शिकार बने।

अर्धशतक

डकेट ने लगाया इंग्लैंड के लिए संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज अर्धशतक 

डकेट ने आज इंग्लैंड के बल्लेबाज द्वारा संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक (32 गेंदों पर) लगाया। इयान बॉथम ने 1986 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ द ओवल में अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए 32 ही गेंदें ली थीं। बॉथम (28 गेंद बनाम भारत, 1981) ही इस सूची में शीर्ष पर हैं, जबकि जॉनी बेयरस्टो (30 गेंद बनाम न्यूजीलैंड, 2022) दूसरे स्थान पर हैं।

आंकड़े

डकेट ने पूरे किए अपने 10,000 प्रथम श्रेणी रन

डकेट का प्रथम श्रेणी करियर शानदार रहा है। इस इंग्लिश बल्लेबाज ने अब तक 144 प्रथम श्रेणी मैच खेले, जिसमें लगभग 42 की औसत के साथ 10,009 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 27 शतक और 45 अर्धशतक लगाए हैं। नाबाद 282 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। डकेट ने 2013 में नॉर्थहैम्पटनशायर की ओर से अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने डेब्यू मैच की दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया था।

टेस्ट करियर

डकेट ने पूरे किए अपने 1,500 रन 

अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दौरान डकेट ने टेस्ट करियर में अपने 1,500 रन भी पूरे किए। उनके अब 22 टेस्ट की 40 पारियों में 40.47 की औसत के साथ 1,538 रन हो गए हैं। इस बीच उन्होंने 3 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं। इस प्रारूप में नाबाद 182 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है। उन्होंने 2016 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी।