न्यूजीलैंड बनाम भारत: दूसरे टी-20 में टूट सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड, कोहली पर रहेंगी नज़रें
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज़ का दूसरा मैच रविवार, 26 जनवरी को ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाएगा। इस सीरीज़ के पहले मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को इसी ग्राउंड पर हराया था। इस मैच में भी भारतीय टीम को फेवरेट माना जा रहा है, लेकिन अपने घर में शानदार प्रदर्शन करने वाली न्यूजीलैंड इस बार बड़ा उलटफेर कर सकती है। आइये जानें दूसरे टी-20 में कौन-कौन से रिकॉर्ड बन या टूट सकते हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार लगातार दो टी-20 जीत सकता है भारत
टी-20 इंटरनेशनल में भारत ने न्यूजीलैंड से 12 मैच खेले हैं, जिसमें आठ मैच न्यूजीलैंड ने और चार मैच भारत ने जीते हैं। लेकिन भारत अभी तक न्यूजीलैंड से लगातार दो टी-20 नहीं जीता है। ऐसे में दूसरे टी-20 में भारत ऐसा कर सकता है।
बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन सकते हैं कोहली
टी-20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान विराट कोहली के नाम 34 मैचों में 1,077 रन हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में सिर्फ 36 रन बनाकर कोहली इस फॉर्मेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन सकते हैं। वर्तमान में यह रिकॉर्ड पूर्व कप्तान एमएस धोनी के नाम है। धोनी ने बतौर कप्तान 72 मैचों में 1,112 रन बनाए हैं। टी-20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा (1,273) रन बनाने का रिकॉर्ड फाफ डू प्लेसिस के नाम है।
सबसे ज्यादा 'मैन ऑफ द मैच' जीतने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं कोहली
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 'मैन ऑफ द मैच' जीतने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से विराट कोहली और अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी के नाम है। इन दोनों खिलाड़ियों ने इस फॉर्मेट में 12 'मैन ऑफ द मैच' अवार्ड जीते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में कोहली इस रिकॉर्ड को पूरी तरह से अपने नाम कर सकते हैं। साथ ही दूसरे टी-20 शतक लगाकर कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज़ बन सकते हैं।
पहली बार ऑकलैंड में भारत को हरा सकती है न्यूजीलैंड टीम
न्यूजीलैंड ने ऑकलैंड के ईडन पार्क में भारत से अब तक दो टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें दोनों ही मैचों में उसे हार मिली है। ऐसे में रविवार को पहली बार न्यूजीलैंड इस ग्राउंड पर भारत के खिलाफ जीत दर्ज कर सकती है।
इस कीर्तिमान को अपने नाम कर सकते हैं मार्टिन गप्टिल
मार्टिन गप्टिल के नाम टी-20 इंटरनेशनल के 84 मैचों में 2,466 रन हैं। भारत के खिलाफ दूसरे टी-20 में 34 रन बनाकर गप्टिल टी-20 इंटरनेशनल में 2,500 रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के पहले और विश्व के तीसरे खिलाड़ी बन सकते हैं। गप्टिल से पहले भारत के विराट कोहली और रोहित शर्मा यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। दूसरे टी-20 में आठ छक्के लगाकर गप्टिल टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी भी बन सकते हैं।
इन रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर सकते हैं ये खिलाड़ी
बुमराह ने टी-20 इंटरनेशनल में पांच मेडन ओवर फेंके हैं। दूसरे टी-20 में एक मेडन ओवर फेंक कर बुमराह टी-20 इंटरनेशनल में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। वर्तमान में यह रिकॉर्ड श्रीलंका के नुवान कुलासेकरा के नाम है। कुलासेकरा ने छह मेडन ओवर फेंके हैं। न्यूजीलैंड के ईश सोढ़ी के नाम टी-20 इंटरनेशनल में 49 विकेट हैं। दूसरे टी-20 में एक विकेट लेकर वह 50 विकेट लेने वाले चौथे कीवी गेंदबाज़ बन जाएंगे।