न्यूजीलैंड बनाम भारत: दूसरे वनडे में टूट सकते हैं ये रिकॉर्ड, इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नज़रें
भारतीय टीम शनिवार, 08 फरवरी को सेडन पार्क में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का दूसरा मैच खेलेगी। पहले वनडे में बुरी तरह हारने के बाद अब भारतीय टीम दूसरे वनडे को जीत कर सीरीज़ में बने रहना चाहेगी। वहीं, न्यूजीलैंड की नज़रें इस मैच को जीत कर सीरीज़ अपने नाम करने पर रहेंगी। न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन इस मैच में भी उपलब्ध नहीं रहेंगे। आइये जानें दूसरे वनडे में कौन-कौन से रिकॉर्ड्स टूट सकते हैं।
दूसरे वनडे में रिकी पोंटिंग के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं कोहली
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में कोहली के पास रिकी पोंटिंग के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है। इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान रिकी पोंटिंग और विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 41-41 शतक लगाए हैं। ऐसे में शनिवार को होने वाले दूसरे वनडे में शतक लगाते ही कोहली इस रिकॉर्ड को पूरी तरह से अपने नाम कर सकते हैं। किंग कोहली के नाम बतौर कप्तान वनडे क्रिकेट में 21 और टेस्ट में 20 शतक हैं।
बतौर कप्तान ये रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं कोहली
वनडे क्रिकेट में बतौर कप्तान विराट कोहली के नाम 87 मैचों में 5,123 रन हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 121 रन बनाकर कोहली वनडे में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विश्व के पांचवें और भारत के दूसरे खिलाड़ी बन सकते हैं। भारत के लिए वनडे में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन एमएस धोनी (6,641) ने बनाए हैं। इस लिस्ट में अभी दूसरे नंबर पर मोहम्मद अज़हरुद्दीन (5,243) हैं।
इन रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर सकते हैं खिलाड़ी
टॉम लाथम (662) दूसरे वनडे में 38 रन बनाकर भारत के खिलाफ 700 वनडे रन बनाने वाले सातवें कीवी बल्लेबाज़ बन सकते हैं। वहीं, मार्टिन गप्टिल (780) दूसरे वनडे में 59 रन बनाकर भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के पांचवे बल्लेबाज़ बन सकते हैं। दूसरे वनडे में अर्धशतक लगाकर कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सहवाग के साथ संयुक्त रूप से भारत के सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन सकते हैं।
इन आंकड़ों को अपने नाम कर सकते हैं जेम्स नीशम और रॉस टेलर
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जेम्स नीशम दूसरे वनडे में करियर रन के मामले में जेम्स फ्रेंकलिन (1,270) और कॉलिन मुनरो (1,271) को पीछे छोड़ सकते हैं। नीशम के नाम फिलहाल वनडे क्रिकेट की 51 पारियों में 1,256 रन हैं। रॉस टेलर (8,485) वनडे करियर रन के मामले में ऑस्ट्रेलिया के मार्क वॉ (8,500) और श्रीलंका के मार्वन अटापट्टू (8,529) को पीछे छोड़ सकते हैं। वहीं, एक विकेट लेकर मिचेल सैंट्नर वनडे में 70 विकेट पूरे कर सकते हैं।