न्यूजीलैंड बनाम भारत: तीसरे वनडे में टूट सकते हैं ये रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड रच सकती है इतिहास
भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार, 11 फरवरी को बे ओवल के माउंट माउनगानुई में न्यूजीलैंड से तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का अंतिम मैच खेलेगी। दूसरे वनडे में जीत दर्ज करने के बाद न्यूजीलैंड ने छह साल बाद भारत के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज़ में जीत दर्ज की। इससे पहले न्यूजीलैंड ने अपने घर में 2013-14 में भारत को पांच मैचों की वनडे सीरीज़ में 4-0 से हराया था। आइये जानें तीसरे व अंतिम वनडे में कौन-कौन से रिकॉर्ड्स टूट सकते हैं।
तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड के पास है इतिहास रचने का मौका
मंगलवार को तीसरा वनडे जीतकर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भारत को 30 साल बाद द्विपक्षीय वनडे सीरीज़ में क्लीन स्वीप कर सकती है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने 1980/81 में भारत को अपने घर में वनडे सीरीज़ में क्लीन स्वीप किया था। इसके साथ ही बे ओवल के माउंट माउनगानुई में भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड अपना पहला वनडे जीत सकता है। इस मैदान पर न्यूजीलैंड ने भारत से दो वनडे खेले हैं, जिसमें दोनों ही मैचों में उसे हार नसीब हुई है।
इन रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर सकते हैं रॉस टेलर
वनडे क्रिकेट में रॉस टेलर के नाम 146 छक्के हैं। तीसरे वनडे में चार छक्के लगाकर टेलर वनडे में 150 छक्के लगाने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे बल्लेबाज़ बन सकते हैं। टेलर से पहले ब्रेंडन मैकुलम (200 छक्के) और मार्टिन गप्टिल (171 छक्के) यह कारनामा कर चुके हैं। तीसरे वनडे में शतक लगाकर टेलर वनडे करियर में शतक लगाने के मामले में सौरव गांगुली (22) और तिलकरत्ने दिलशान की बराबरी कर सकते हैं।
दूसरे वनडे में रिकी पोंटिंग के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं कोहली
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में कोहली के पास रिकी पोंटिंग के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है। इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान रिकी पोंटिंग और विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 41-41 शतक लगाए हैं। ऐसे में मंगलवार को होने वाले तीसरे वनडे में शतक लगाते ही कोहली इस रिकॉर्ड को पूरी तरह से अपने नाम कर सकते हैं। किंग कोहली के नाम बतौर कप्तान वनडे क्रिकेट में 21 और टेस्ट में 20 शतक हैं।
बतौर कप्तान ये रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं कोहली
वनडे क्रिकेट में बतौर कप्तान विराट कोहली के नाम 88 मैचों में 5,138 रन हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 106 रन बनाकर कोहली वनडे में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विश्व के पांचवें और भारत के दूसरे खिलाड़ी बन सकते हैं। भारत के लिए वनडे में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन एमएस धोनी (6,641) ने बनाए हैं। इस लिस्ट में अभी दूसरे नंबर पर मोहम्मद अज़हरुद्दीन (5,243) हैं।
इन रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर सकते हैं मार्टिन गप्टिल और टॉम लाथम
वनडे क्रिकेट में मार्टिन गप्टिल के नाम 16 शतक हैं। भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में शतक लगाकर गप्टिल न्यूजीलैंड के लिए वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। इसके साथ ही तीसरे वनडे में 13 चौके लगाकर गप्टिल वनडे में 700 चौके लगाने वाले तीसरे कीवी बल्लेबाज़ बन सकते हैं। टॉम लाथम (669) तीसरे वनडे में 31 रन बनाकर भारत के खिलाफ 700 वनडे रन बनाने वाले सातवें कीवी बल्लेबाज़ बन सकते हैं।