IPL 2021 में ये रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन की शुरुआत 09 अप्रैल से होनी है, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अपना पहला मैच 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी। पिछले बार निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली CSK प्ले-ऑफ में भी नहीं पहुंच सकी थी। अनुभवी कप्तानी महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई में टीम इस सीजन में दमदार वापसी करना चाहेगी। उन रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं, जिन्हें CSK के खिलाड़ी अपने नाम कर सकते हैं।
धोनी ने IPL में 40.39 की औसत से 4,632 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 4,058 रन अपनी मौजूदा टीम CSK के लिए बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 280 चौके लगाए हैं। IPL 2021 में धोनी CSK की ओर से 300 चौके लगाने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। इसके अलावा सिर्फ 14 छक्के और मारते ही वह अपनी मौजूदा टीम से 200 छक्कों का आंकड़ा भी छू लेंगे।
अनुभवी सुरेश रैना ने अपने 193 मैचों में 33.34 की औसत से 5,368 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने CSK की ओर से 33.28 की औसत से 4,527 रन बनाए हैं। CSK की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रैना अपनी मौजूदा टीम से 5,000 रन पूरे कर सकते हैं। अगर वह IPL 2021 में 473 रन और बना लेंगे तो इस मुकाम को हासिल करने वाले CSK के पहले बल्लेबाज हो जाएंगे।
रवींद्र जडेजा ने अपने IPL करियर में अब तक 30.43 की औसत से 114 विकेट लिए हैं। विशेष रूप से CSK के लिए उन्होंने 87 विकेट लिए हैं। जडेजा विकेटों के मामले में CSK के पूर्व स्पिनर आर अश्विन (90) को पीछे छोड़ सकते हैं। वह ड्वेन ब्रावो (110) के बाद 100 या अधिक विकेट वाले CSK के दूसरे गेंदबाज बन सकते हैं। वहीं बल्लेबाजी में सिर्फ 11 रन बनाकर जडेजा मैथ्यू हेडन (1,107) को पीछे छोड़ देंगे।
अब तक CSK की ओर से धोनी ने 174 मैचों में खेला है और वह 175+ मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। इसके साथ ही रैना (164) भी CSK की ओर से 175 मैच खेल सकते हैं। अंबाती रायुडू (1,243) भी अपनी मौजूदा टीम से 1,500 से अधिक रन बनाने वाले केवल छठे खिलाड़ी बन सकते हैं। CSK लिए 934 रन बनाने वाले ब्रावो 1,000 रन के आंकड़े से आगे निकल सकते हैं।