IPL 2020 नीलामी: इन खिलाड़ियों को मिली उम्मीद से ज्यादा रकम, बनें करोड़पति
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीज़न की नीलामी का आयोजन कोलकाता में जारी है। IPL 2020 की नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस सबसे ज्यादा 15.50 करोड़ रुपये में बिके। वहीं क्रिस लिन को सिर्फ उनके बेस प्राइज़ में ही खरीदा गया। इसके साथ ही वेस्टइंडीज़ के शेल्डन कॉटरेल को किंग्स इलेवन पंजाब ने 8.50 करोड़ रुपये में खरीद कर सभी को चौंका दिया। आइये जानें कि नीलामी में किन-किन खिलाड़ियों को उम्मीद से ज्यादा रकम देकर खरीदा गया।
10 करोड़ रुपये में बिके डेढ़ करोड़ बेस प्राइज़ वाले क्रिस मॉरिस
पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स के लिए सिर्फ नौ मैचों में 13 विकेट लेने वाले बॉलिंग ऑलारउंडर क्रिस मॉरिस को इस बार की नीलामी से पहले रिलीज़ कर दिया गया था। नीलामी में मॉरिस का बेस प्राइज़ 1.5 करोड़ रुपये था। कुछ बेहतरीन ऑलारउंडर खिलाड़ियों की तलाश कर रही RCB ने मॉरिस पर बड़ा दांव लगाया। नीलामी में मॉरिस को RCB ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा। IPL में मॉरिस के नाम 517 रन और 69 विकेट हैं।
वेस्टइंडीज़ के शेल्डन कॉटरेल को मिली उम्मीद से ज्यादा रकम
मौजूदा वक्त में लिमिटेड ओवर की क्रिकेट में शानदार गेंदबाज़ी कर रहे वेस्टइंडीज़ के शेल्डन कॉटरेल को किंग्स इलेवन पंजाब ने उम्मीद से ज्यादा रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया। महज़ 50 लाख रुपये बेस प्राइज़ वाले कॉटरेल नीलामी में 8.50 करोड़ रुपये में बिके। वेस्टइंडीज़ के लिए 22 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 30 विकेट लेने वाले कॉटरेल पंजाब के लिए बेस्ट बाय साबित हो सकते हैं। कॉटरेल पहली बार IPL नीलामी में बिके हैं।
6.75 करोड़ रुपये में बिके पीयुष चावला, ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी भी बने करोड़पति
चेन्नई सुपर किंग्स ने नीलामी में लेग स्पिनर पीयुष चावला को 6.75 करोड़ में खरीदकर सभी को चौंका दिया। टीम में पहले से कई स्पिनर्स होने के बावजूद CSK ने चावला को इतनी मोटी रकम में खरीदा। एक करोड़ बेस प्राइज़ वाले चावला के नाम IPL में 150 विकेट हैं। पिछले सीज़न में चावला ने 10 विकेट लिए थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के कीपर-बल्लेबाज़ एलेक्स कैरी को भी उम्मीद से ज्यादा रकम मिली। कैरी को दिल्ली ने 2.40 करोड़ में खरीदा।
5.25 करोड़ रुपये में बिके इयोन मोर्गेन
इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर कैप्टन इयोन मोर्गेन को IPL के पिछले सीज़न में कोई खरीदार नहीं मिला था, लेकिन इस बार की नीलामी में मोर्गेन पर कई फ्रेंचाइज़ियों ने बोली लगाईं। इंग्लैंड के लिए 86 टी-20 इंटरनेशनल में 2002 रन बनाने वाले मोर्गेन को नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा। 2017 में आखिरी IPL खेलने वाले मोर्गेन के नाम इस लीग के 52 मैचों में 705 रन हैं।