वनडे विश्व कप में इन खिलाड़ियों ने खेले हैं सर्वाधिक मैच, शीर्ष-5 में ये दिग्गज शामिल
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा और प्रतिष्ठित टूर्नामेंट हैं।
प्रत्येक 4 वर्ष में आयोजित होने वाले इस मेगा टूर्नामेंट का आयोजन इस बार भारत में 5 अक्टूबर से होने जा रहा है।
हर क्रिकेटर का सपना होता है कि वह देश के लिए खेले और उसके बाद वह विश्व कप में अपने देश का प्रतिनिधित्व करे।
आइए वनडे विश्व कप 2023 से पहले इस टूर्नामेंट के सबसे अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।
रिपोर्ट
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)
वनडे विश्व कप में सबसे अधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम दर्ज है।
पोंटिंग ने 1996 से लेकर 2011 तक के वनडे विश्व कप आयोजनों के दौरान कुल 46 मैच खेले थे।
इस दौरान उन्होंने 45.86 की औसत से 1,743 रन बनाए थे। 140* के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने इस मेगा आयोजन में 5 शतक भी जमाए थे।
पोंटिंग ने फील्डिंग में भी अपनी योग्यता साबित करते हुए 28 कैच लिए।
रिपोर्ट
सचिन तेंदुलकर (भारत)
क्रिकेट रिकॉर्ड्स की बात हो और उसमें भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (1992-2011) का जिक्र नहीं हो, ऐसा संभव ही नहीं है।
तेंदुलकर विश्व कप में दूसरे सबसे अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने कुल 45 विश्व कप मैचों में शिरकत की थी।
उन्होंने 56.95 की औसत से 2,278 रन बनाए थे जो सर्वाधिक हैं। इस दौरान उन्होंने 152 के उच्चतम स्कोर के साथ 6 शतक जमाए थे।
रिपोर्ट
महेला जयवर्धने (श्रीलंका)
श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान महेला जयवर्धने इस सूची में तीसरा स्थान बनाने में कामयाब रहे।
जयवर्धने ने 1999 से 2015 तक के वनडे विश्व कप आयोजनों के दौरान कुल 40 मैच खेले थे।
इस दौरान उन्होंने 35.48 की औसत से कुल 1,100 से बनाए थे। 115* के उच्चतम स्कोर के साथ वह 4 शतक जमाने में कामयाब रहे।
जयवर्धने ने श्रीलंका के लिए कुल 5 वनडे विश्व कप संस्करणों में भाग लिया था।
रिपोर्ट
मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)
अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से दुनियाभर के बल्लेबाजों को नचाने वाले पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन (1996-2011) ने भी जयवर्धने की तरह की विश्व कप में 40 मैच खेले थे।
मुरलीधरन ने विश्व कप में अपन कद के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए 19.63 की औसत से 68 विकेट लेने में कामयाब रहे।
इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 4 विकेट लेना रहा। वह विश्व कप में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
रिपोर्ट
ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के ही पूर्व दिग्गज मध्यम तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा वनडे विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
उन्होंने 1996 से लेकर 2007 तक के विश्व कप के सफरनामे में कुल 39 मैच खेले थे।
उन्होंने 18.19 की गेंदबाजी औसत के साथ कुल 71 विकेट अपने नाम किए। विश्व कप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देकर 7 विकेट लेना रहा था।
वह विश्व कप में 2 बार 5 विकेट हॉल लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
अब तक वनडे विश्व कप के 12 संस्करण (1975, 1979, 1983, 1987, 1992, 1996, 1999, 2003, 2007, 2011, 2015 और 2019) आयोजित हो चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया ने सर्वाधिक बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है।