IPL के इतिहास में इन खिलाड़ियों ने 3 टीमों की कप्तानी की
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत 21 मार्च से हो सकती है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के मुताबिक, कोलकाता के ईडन गार्डन में पहला मुकाबला खेला जाएगा और फाइनल मैच 25 मई को इसी ऐतिहासिक मैदान पर होगा।
आगामी संस्करण से पहले श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स (PBKS) का कप्तान बनाया गया।
इस बीच IPL में 3 टीमों के लिए कप्तानी कर चुके खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।
अय्यर
श्रेयस अय्यर (DC, KKR और PBKS)
अय्यर अब इस सूची में शामिल हो जाएंगे। उन्होंने पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की कप्तानी करते हुए टीम को विजेता बनाया था।
अय्यर एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक से अधिक टीमों को IPL के फाइनल में पहुंचाया है।
इससे पहले अय्यर दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम का हिस्सा थे। 2020 में अय्यर के नेतृत्व में DC अपने पहले IPL फाइनल में पहुंची थी। हालांकि, खिताबी मुकाबले में उन्हें मुंबई इंडियंस (MI) से शिकस्त मिली थी।
जानकारी
PBKS के 17वें कप्तान बने अय्यर
अय्यर PBKS की टीम के कुल 17वें कप्तान बनाए गए हैं। IPL के अब तक के इतिहास में PBKS सबसे ज्यादा कप्तानों वाली टीम है। उनके बाद DC ने 13 कप्तान और SRH ने 10 कप्तान नियुक्त किए हैं।
संगाकारा
कुमार संगाकारा (DEC, PBKS और SRH)
कुमार संगाकारा ने IPL में PBKS, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और डेक्कन चार्जर्स (DEC) की कप्तानी की थी।
उन्होंने लीग में कुल 46 मैचों में कप्तानी की, जिसमें से टीम को 16 में जीत मिली और 30 में हार का सामना किया। उनके कप्तानी में खराब आंकड़े रहे थे।
संगाकारा ने अपने IPL करियर में कुल 71 मैच खेले, जिसमें 25.95 की औसत और 121.19 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,687 रन बनाए थे।
स्मिथ
स्टीव स्मिथ (PWI, RR और RPS)
स्टीव स्मिथ राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (RPS), राजस्थान रॉयल्स (RR) और पुणे वारियर्स (PWI) की कप्तानी कर चुके हैं।
उन्होंने कुल 42 मैचों में कप्तानी की, जिसमें 25 में जीत और 16 में हार का सामना किया।
उनके नेतृत्व में 2017 में RPS की टीम उपविजेता रही थी। उस संस्करण के फाइनल मुकाबले में RPS को MI के खिलाफ सिर्फ 1 रन से हार का सामना किया था।
जयवर्धने
महेला जयवर्धने (DD, PBKS और KTK)
महेला जयवर्धने IPL में दिल्ली डेयरडेविल्स (DD), कोच्चि टस्कर्स केरला (KTK) और PBKS का नेतृत्व कर चुके थे।
टीम की अगुआई करते हुए उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली थी।
जयवर्धने ने IPL में कुल 31 मैचों में कप्तानी की, जिसमें से उनकी टीम को 11 में जीत मिली और 19 में हार का सामना करना पड़ा था।
उन्होंने अपने IPL करियर में 78 पारियों 28.60 में की औसत से 1,802 रन बनाए थे।