चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में इन सलामी जोड़ियों ने की हैं शतकीय साझेदारी
क्या है खबर?
बीते रविवार (9 मार्च) को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को हराते हुए खिताब पर कब्जा जमाया।
यह भारतीय टीम का तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब रहा।
दुबई में हुए फाइनल मैच में भारतीय टीम से रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतकीय साझेदारी की, जिससे टीम को लक्ष्य हासिल करने में मदद मिली।
इस बीच टूर्नामेंट के इतिहास में सलामी जोड़ियों द्वारा की शतकीय साझेदारियों के बारे में जानते हैं।
#1
रोहित शर्मा और शुभमन गिल (105 रन बनाम न्यूजीलैंड, 2025)
भारतीय कप्तान रोहित ने 83 गेंदों पर 76 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाए।
इस बीच गिल ने दूसरे छोर से उनका साथ दिया और दोनों ने मिलकर 105 रन की साझेदारी निभाई।
उनकी इस साझेदारी को आखिरकार विपक्षी टीम के कप्तान मिचेल सेंटनर ने तोड़ा।
टिककर बल्लेबाजी कर रहे गिल 50 गेंदों पर 31 रन बनाकर पहले विकेट के रूप में आउट हो गए।
#2
फखर जमान और अजहर अली (128 रन बनाम भारत, 2017)
भारत को ओवल में 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्तान के हाथों अपमानजनक हार का सामना करना पड़ा था।
उस मुकाबले में फखर जमान और अजहर अली ने शुरुआती विकेट के लिए 128 रन जोड़े और पाकिस्तान ने 338/4 का स्कोर बनाया था। फखर ने आक्रामक बल्लेबाजी की और 106 गेंदों पर 114 रन बनाए थे।
वहीं, अजहर 71 गेंदों पर 59 रन बनाकर आउट हुए थे। आखिर में भारतीय टीम लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रही थी।
#3
सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर (141 रन बनाम न्यूजीलैंड, 2000)
भारत ने 2000 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में केन्या के नैरोबी में न्यूजीलैंड से मुकाबला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 264/6 रन बनाए थे।
मैच में कप्तान सौरव गांगुली ने 130 गेंदों पर 117 रन बनाकर लगातार दूसरा शतक जड़ा था।
वहीं, सचिन तेंदुलकर 83 गेंदों पर 69 रन बनाकर आउट हुए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 141 रन जोड़े थे। हालांकि, मैच को न्यूजीलैंड ने जीता था।