चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुके ये भारतीय खिलाड़ी इस बार भी टूर्नामेंट में लेंगे हिस्सा
क्या है खबर?
इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम 20 फरवरी को अपना पहला मैच खेलेगी।
ICC के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए BCCI ने अपनी टीम घोषित कर दी है।
भारत ने आखिरी बार 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इस टूर्नामेंट का खिताब जीता था।
आइए चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुके उन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जो आगामी संस्करण में भी हिस्सा लेने वाले हैं।
#1
विराट कोहली
चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में विराट कोहली ने 5 पारियों में 58.66 की औसत और 95.65 की स्ट्राइक रेट के साथ 176 रन बनाए थे। उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ फाइनल में 43 रन का उपयोगी योगदान भी दिया था।
कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में कुल 13 मैच खेले हैं, जिसकी 12 पारियों में उन्होंने 88.16 की औसत से 529 रन बनाए हैं।
इस बीच उन्होंने 96* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 5 अर्धशतक लगाए हैं।
#2
रोहित शर्मा
2013 के चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा ने 5 पारियों में 35.40 की औसत और 75.96 की स्ट्राइक रेट से 177 रन बनाए, जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल थे।
वह उस संस्करण में शिखर धवन (363) के बाद दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज रहे थे।
रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी के 2 संस्करणों (2013-2017) में कुल 10 मैच खेले, जिसमें 53.44 की औसत से 481 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने एक शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं।
#3
रविंद्र जडेजा
भारत को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दिलाने में रविंद्र जडेजा की अहम भूमिका रही थी।
उन्होंने उस संस्करण में 5 पारियों में 12.83 की औसत और 3.75 की इकॉनमी रेट के साथ सर्वाधिक 12 विकेट चटकाए थे।
जडेजा इस टूर्नामेंट के इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 10 मैचों में 25.18 की औसत के साथ 16 विकेट अपने नाम किए हैं।
टीम
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऐसी है भारतीय टीम
रोहित के नेतृत्व वाली भारतीय टीम में शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है।
अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के रूप में 3 तेज गेंदबाजों को चुना गया है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) और रविंद्र जडेजा।