पिंक बॉल टेस्ट में इन भारतीय गेंदबाजों ने लिए हैं 5 विकेट हॉल
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 6 दिसंबर से सीरीज का दूसरा टेस्ट पिंक बॉल से खेला जाएगा। अब तक डे-नाइट टेस्ट में भारत ने 3 मैच जीते हैं और 1 में शिकस्त झेली है। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने 11 पिंक बॉल मैच जीते हैं और 1 में ही हार का सामना किया है। इस बीच पिंक बॉल टेस्ट में 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।#
जसप्रीत बुमराह (5/24 बनाम श्रीलंका, 2022)
जसप्रीत बुमराह ने 2022 में मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने 24 रन देते हुए 5 विकेट लिए, जिसकी बदौलत श्रीलंका की पहली पारी 109 रन पर आउट हुई थी। घरेलू मैदान पर यह उनका पहला 5 विकेट हॉल (टेस्ट में) था। भारत ने आखिरकार उस मैच में 238 रन से जीत दर्ज की थी। बुमराह ने श्रीलंका की दूसरी पारी के दौरान 3 विकेट लिए थे।
इशांत शर्मा (5/22 बनाम बांग्लादेश, 2019)
तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने 2019 में कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट लिए थे। उनकी घातक गेंदबाजी के सामने मेहमान टीम महज 106 रन ही बना सकी थी। इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 56 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। यह भारत का पहला डे-नाइट टेस्ट था, जिसमें उन्होंने पारी और 46 रन से जीत दर्ज की।
उमेश यादव (5/53 बनाम बांग्लादेश, 2019)
कोलकाता में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में उमेश यादव ने 8 विकेट लेकर जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उस मैच में बांग्लादेश ने पहली पारी में 106 रन बनाए, जिसमें उमेश ने 3 विकेट लिए थे। इसके बाद दूसरी पारी के दौरान उन्होंने 53 रन देते हुए 5 विकेट लिए और मेहमान टीम को 195 रन पर समेट दिया। उन्होंने 21.1 ओवर फेंके, जिसमें 3 मेडन ओवर शामिल रहे।
अक्षर पटेल (6/38 और 5/32 बनाम इंग्लैंड, 2021)
बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में कुल 11 विकेट (6/38 और 5/32) लिए थे। वह किसी एक पिंक बॉल टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज हैं। उनकी उम्दा गेंदबाजी के सामने इंग्लिश टीम अपनी दोनों पारियों में क्रमशः 112 और 81 रन ही बना सकी थी। इस तरह भारत ने 10 विकेट से आसान जीत दर्ज की थी।