टेस्ट क्रिकेट: बांग्लादेश के खिलाफ इन भारतीय बल्लेबाजों ने लगाए हैं दोहरे शतक
भारतीय क्रिकेट टीम 19 सितंबर से बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने घर पर टेस्ट सीरीज खेलेगी। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम 2 मैचों की इस सीरीज में हिस्सा लेगी। अब तक भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ कोई टेस्ट नहीं हारा है और टीम इस वर्चस्व को आगे भी बरकरार रखना चाहेगी। इस बीच बांग्लादेश के खिलाफ दोहरे शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं।
सचिन तेंदुलकर (248* रन, 2004)
सचिन तेंदुलकर बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय हैं। उन्होंने दिसंबर 2024 में ढाका में खेले गए मुकाबले की दूसरी पारी में नाबाद 248 रन बनाए थे। यह उनके बेमिसाल टेस्ट करियर का सर्वोच्च स्कोर भी साबित हुआ। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 7 टेस्ट की 9 पारियों में 136.66 की औसत के साथ 820 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 5 शतक भी अपने नाम किए थे।
विराट कोहली (204 रन, 2017)
विराट कोहली ने 2017 में बांग्लादेश के विरुद्ध हैदराबाद में खेले गए टेस्ट में दोहरा शतक जड़ा था। उन्होंने पहली पारी में 246 गेंदों में 204 रन बनाए थे। उनकी पारी की बदौलत भारत ने वो मैच 208 रन से जीता था। कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 6 टेस्ट की 9 पारियों में 54.62 की औसत के साथ 437 रन बना चुके हैं। इस बीच उन्होंने 2 शतक लगाए हैं।
टेस्ट में सर्वाधिक दोहरे शतक लगाने वाले भारतीय हैं कोहली
कोहली ने टेस्ट प्रारूप में 7 दोहरे शतक लगाए हैं। वह भारत की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके बाद वीरेंद्र सहवाग और तेंदुलकर ने 6-6 दोहरे शतक लगाए हैं।
मयंक अग्रवाल (243 रन, 2019)
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में मयंक अग्रवाल भी दोहरा शतक लगा चुके हैं। उन्होंने 2019 में इंदौर टेस्ट में भारत से पारी की शुरुआत करते हुए उन्होंने 243 रन बनाए थे। भारत ने पारी और 130 रन से वो मैच जीता था। उन्होंने बांग्लादेश के विरुद्ध 2 टेस्ट की 2 पारियों में 128.50 की औसत से 257 रन बनाए थे। अग्रवाल ने अपने टेस्ट करियर में 41.33 की औसत से 1,488 रन बनाए हैं।