ICC टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ इन भारतीय बल्लेबाजों ने लगाए हैं शतक
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 2 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मैच खेला जाएगा।
ग्रुप-A से इन दोनों टीमों ने पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की हुई है।
भारतीय बल्लेबाजों ने अपने दोनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। अपने पिछले मैच में विराट कोहली ने शतक लगाकर अच्छी फॉर्म में संकेत दिए हैं।
इस बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ ICC टूर्नामेंट में शतक लगा चुके भारतीय बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं।
#1
सौरव गांगुली (117 रन, 2000)
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2000 के फाइनल में न्यूजीलैंड से मुकाबला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 264/6 का स्कोर बनाया।
नैरोबी में हुए मैच में कप्तान सौरव गांगुली ने 130 गेंदों पर 117 रन बनाकर लगातार दूसरा शतक जड़ा था।
उन्होंने और सचिन तेंदुलकर (69) ने मिलकर 141 रनों की ओपनिंग साझेदारी करते हुए भारत को शानदार शुरुआत दिलाई थी।
हालांकि, क्रिस केर्न्स ने नाबाद शतक (102*) लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।
#2
विराट कोहली (117 रन, 2023)
वनडे विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हराया था।
वानखेड़े स्टेडियम में हुए मैच में विराट कोहली ने 113 गेंदों में 117 रन की पारी खेली थी।
यह उनके वनडे करियर का 50वां शतक था। उनकी पारी की मदद से भारत ने 397/4 का स्कोर बनाया था।
जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 327 रन पर ढेर हो गई थी। उस मुकाबले में मोहम्मद शमी ने 7 विकेट लिए थे।
#3
श्रेयस अय्यर (105 रन, 2023)
न्यूजीलैंड के खिलाफ उस मैच में कोहली के अलावा श्रेयस अय्यर ने भी शतकीय पारी खेली थी। अय्यर ने 70 गेंदों में 105 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।
अपनी पारी में उन्होंने 4 चौके और 8 छक्के लगाए थे।
अय्यर ने कोहली के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 128 गेंदों पर 163 रन की साझेदारी की थी।
इसके बाद उन्होंने केएल राहुल के साथ चौथे विकेट के लिए 54 रन जोड़े थे।
#4
सुनील गावस्कर (103* रन, 1987)
भारत ने 1987 के विश्वकप में न्यूजीलैंड के खिलाफ 222 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल किया था।
उस मैच में सुनील गावस्कर ने शानदार शतक जड़ा था। उनकी बल्लेबाजी के सामने न्यूजीलैंड के गेंदबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए थे।
उन्होंने 88 गेंदों पर नाबाद 103 रन बनाए और उनकी पारी की बदौलत भारत ने 32.1 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया था।
क्रिस श्रीकांत ने 75 रन की पारी खेली थी।