IPL 2024: इन देशों के खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट में भाग लेंगे, इंग्लैंड खिलाड़ियों की सीमित उपलब्धता
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए 22 मार्च से मई महीने के आखिरी तक की तारीख को निर्धारित किया है। अगले साल होने वाले चुनाव को देखते हुए तारीखों को अंतिम रूप नहीं दिया गया है। IPL का कार्यक्रम लोकसभा चुनाव पर निर्भर करेगा। BCCI ने जो तारीख बताई हैं, उसके अनुसार कई क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को भेजने की बात कही है। ऐसे में आइए पूरी खबर पर जानते हैं।
इन बोर्ड ने दे दी हरी झंडी
मंगलवार (19 दिसंबर) को दुबई में IPL नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी को कई बड़ी जानकारी दी गई है। उसके आधार पर, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीकी, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को मामूली या बिना शर्त के पूरी तरह से उपलब्ध रहने की बात कही है। हालांकि, इंग्लैंड, आयरलैंड, श्रीलंका और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कई शर्त के बाद मंजूरी देने की बात कही है। IPL 2024 के लिए नीलामी को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है।
हेजलवुड को पूरा सीजन खेलना मुश्किल
जोश हेजलवुड को छोड़कर अधिकांश ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी IPL के लिए उपलब्ध होंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने BCCI को सूचित किया है कि हेजलवुड और शेफील्ड शील्ड के फाइनल में खेलने वाले खिलाड़ियों को छोड़कर अन्य खिलाड़ी पूरी तरह से उपलब्ध रहेंगे। CA ने BCCI को आश्वासन दिया है कि उन्हें उपलब्ध होने में कोई परेशानी नहीं होगी। खिलाड़ियों के पास घरेलू आयोजन के बजाय IPL को चुनने का भी विकल्प है। घरेलू क्रिकेट 21 से 25 मार्च तक होगा।
रेहान अहमद ने अपना नाम वापस लिया
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने कहा है कि उनके खिलाड़ी लीग में तब तक भाग ले सकते हैं जब तक कि वे अनफिट न हों या वह अंतरराष्ट्रीय मैच या टीम का हिस्सा ना बने हो। युवा स्पिन गेंदबाज रेहान अहमद नीलामी से हट गए हैं। वह IPL का हिस्सा नहीं होंगे। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मैच को देखते हुए ही IPL खेलेंगे। ऐसे में फ्रेंचाइजी उसी हिसाब से खिलाड़ियों को अपनी टीम का हिस्सा बनाएंगे।
इन बोर्ड के खिलाड़ी रहेंगे उपलब्ध
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड, क्रिकेट वेस्टइंडीज, क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड क्रिकेट और जिम्बाब्वे क्रिकेट ने BCCI को सूचित किया है कि उनके खिलाड़ी IPL की पूरी अवधि के लिए उपलब्ध रहेंगे। श्रीलंका को 30 मार्च से 3 अप्रैल तक बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट खेलना है। हालांकि, महेश थीक्षाना, वनिंदु हसरंगा, मथीशा पथिराना और दुष्मंथा चमीरा टेस्ट नहीं खेलते हैं। बांग्लादेश के तस्किन अहमद और मोहम्मद शोरिफुल इस्लाम IPL 2024 के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।