LOADING...
टी-20 विश्व कप में मैच की पहली गेंद पर इन गेंदबाजों ने लिए हैं विकेट
अर्शदीप ने मैच की पहली गेंद पर लिया विकेट (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

टी-20 विश्व कप में मैच की पहली गेंद पर इन गेंदबाजों ने लिए हैं विकेट

Jun 13, 2024
05:34 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप 2024 के 25वें मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने अमेरिका क्रिकेट टीम को हराया। इस मुकाबले में जीत के नायक अर्शदीप सिंह रहे, जिन्होंने 4 विकेट लिए। अर्शदीप ने अपने पहले ही ओवर में 2 विकेट लिए थे। उन्होंने मैच की पहली ही गेंद पर शायन जहांगीर को आउट कर दिया था। इस बीच टी-20 विश्व कप में मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले सभी गेंदबाजों पर एक नजर डालते हैं।

#1 

मशरफे मुर्तजा बनाम बांग्लादेश, 2014

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मशरफे मुर्तजा यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बने थे। 2014 के संस्करण में अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में मुर्तजा ने मोहम्मद शहजाद को गोल्डन डक पर आउट किया था। मैच की पहली गेंद पर शहजाद ने जोरदार शॉट खेलने का प्रयास किया और महमूदुल्लाह ने मिड-ऑफ क्षेत्र में एक बेहतरीन कैच लपका। बांग्लादेश ने वो मैच 9 विकेट से अपने नाम किया था।

#2 

शापूर जादरान बनाम हांगकांग, 2014 

टी-20 विश्व कप 2014 के संस्करण में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के शापूर जादरान ने भी हांगकांग के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने पहली ही गेंद पर विपक्षी सलामी बल्लेबाज इरफान अहमद को बोल्ट कर दिया था। शापूर ने उस मैच में अपने 4 ओवर में 27 रन देते हुए 2 विकेट लिए थे। उस मैच में अफगानिस्तान ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी।

#3 

रुबेन ट्रम्पेलमैन बनाम स्कॉटलैंड, 2021  

नामीबिया के प्रतिभाशाली बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रुबेन ट्रम्पेलमैन ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 2021 संस्करण में यह उपलब्धि हासिल की। ​​ उन्होंने ऑफ-स्टंप के आसपास एक अच्छी लेंथ की गेंद के साथ शुरुआत की थी, जिसमें स्कॉटलैंड के सलामी बल्लेबाज जॉर्ज मुन्से कट शॉट खेलने के प्रयास में बोल्ड हो गए थे। ट्रम्पेलमैन ने 17 रन देते हुए 3 विकेट लिए थे और नामीबिया को 4 विकेट से जीत दिलाई थी।

#4 

रुबेन ट्रम्पेलमैन बनाम ओमान, 2024

ट्रम्पेलमैन 2 बार यह उपलब्धि हासिल करने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं। मौजूदा संस्करण में उन्होंने ओमान के सलामी बल्लेबाज कश्यप प्रजापति को पहली गेंद पर शून्य पर आउट किया था। उन्होंने मिडिल और लेग स्टंप पर एक फुल और सीधी गेंद थी, जिसमें प्रजापति LBW आउट हो गए थे। अगली गेंद पर उन्होंने अकीब इलियास को आउट किया। ट्रम्पेलमैन ने 4 विकेट लिए और नामीबिया ने सुपर ओवर में मैच जीता था।

#5 

अर्शदीप सिंह बनाम अमेरिका, 2024 

अर्शदीप इस सूची में नवीनतम खिलाड़ी हैं। अमेरिका के खिलाफ पहली गेंद पर ही उन्होंने शायन जहांगीर को अपना शिकार बनाया था। अर्शदीप ने अपनी पहली गेंद पर दाएं हाथ के बल्लेबाज जहांगीर को LBW आउट किया। उन्होंने 9 रन देते हुए 4 विकेट लिए और आखिरकार भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। दिलचस्प रूप से अर्शदीप टी-20 विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले भारतीय गेंदबाज बने हैं।