
टी-20 विश्व कप 2024: अर्शदीप सिंह ने चटकाए 4 विकेट, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन वाले भारतीय बने
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 के 25वें मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के अर्शदीप सिंह ने मेजबान अमेरिका क्रिकेट टीम के खिलाफ 4 विकेट (4/9) चटकाए।
वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बने हैं।
उनकी घातक गेंदबाजी के सामने अमेरिकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 110/8 का स्कोर बनाया।
आइए अर्शदीप की गेंदबाजी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
ऐसा रहा अर्शदीप का प्रदर्शन
जोरदार लय में चल रहे अर्शदीप ने पारी के पहले ओवर में ही 2 सफलताएं हासिल की।
बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने पहली ही गेंद पर शायन जहाँगीर (0) और छठी गेंद पर एंड्रीस गौस (2) के विकेट चटकाए।
इसके बाद उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे नितीश कुमार (27) को पवेलियन की राह दिखाई।
उन्होंने हरमीत सिंह (10) को अपना चौथा शिकार बनाया।
उन्होंने अपने 4 ओवर में सिर्फ 9 रन दिए।
रिकॉर्ड
अर्शदीप ने अश्विन का रिकॉर्ड तोड़ा
अर्शदीप अब टी-20 विश्व कप में भारत से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बने हैं। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 2014 में 11 रन देते हुए 4 विकेट लिए थे।
वह इस टूर्नामेंट में 4 विकेट हॉल लेने वाले छठे भारतीय गेंदबाज बने हैं।
अर्शदीप और अश्विन के अलावा हरभजन सिंह, आरपी सिंह, जहीर खान और प्रज्ञान ओझा भी 4-4 विकेट ले चुके हैं।
प्रदर्शन
शानदार लय में चल रहे हैं अर्शदीप
टी-20 विश्व कप 2024 में अर्शदीप ने आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने पहले मैच में 35 रन देते हुए 2 विकेट लिए थे।
इसके बाद दूसरे मैच में उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विरुद्ध 31 रन देते हुए 1 विकेट लिया था। उन्होने पाकिस्तान के खिलाफ डेथ ओवर्स के दौरान उम्दा गेंदबाजी की थी।
वह अब मौजूदा संस्करण में 3 मैचों में 10.71 की औसत और 6.25 की इकॉनमी रेट से 7 विकेट ले चुके हैं।
आंकड़े
ऐसा रहा है अर्शदीप का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अर्शदीप ने अब तक 47 मैच खेले हैं, जिसमें 19.84 की औसत और 8.45 की इकॉनमी रेट के साथ 69 विकेट लिए हैं।
उन्होंने टी-20 विश्व कप में 9 मैचों में 13.58 की औसत और 7.21 की इकॉनमी रेट से 17 विकेट अपने नाम किए हैं।
इससे पहले 2022 के टी-20 विश्व कप संस्करण में उन्होंने 6 मैच में 10 विकेट झटके थे। उनकी इकॉनमी 7.8 की रही थी।