टी-20 अंतरराष्ट्रीय में इन गेंदबाजों ने ली हैं एक से अधिक हैट्रिक
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 के 48वें मैच में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 21 रन से हरा दिया।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने हैट्रिक लेते हुए ऐतिहासिक कारनामा किया। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लगातार 2 हैट्रिक लेने वाले विश्व के पहले गेंदबाज बने।
अब तक टी-20 अंतरराष्ट्रीय में चुनिंदा गेंदबाजों ने एक से अधिक हैट्रिक ली हैं, उनके बारे में जानते हैं।
#1
पैट कमिंस बनाम अफगानिस्तान और बांग्लादेश
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में कमिंस ने पारी के 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर विपक्षी कप्तान राशिद खान को आउट किया।
इसके बाद 20वें ओवर की पहली 2 गेंदों पर करीम जनत और गुलबदीन नईब उनके शिकार बने।
बांग्लादेश के खिलाफ अपने पिछले मैच में उन्होंने पारी के 18वें ओवर की आखिरी 2 गेंदों पर महमूदुल्लाह और महेदी हसन को आउट किया। 20वें ओवर में तौहीद हृदॉय उनके शिकार बने थे।
#2
लसिथ मलिंगा बनाम बांग्लादेश और न्यूजीलैंड
श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक ली थी।
कोलंबो में खेले गए मुकाबले में इस पूर्व दिग्गज ने मुशफिकुर रहीम, मशरफे मुर्तजा और मेहदी हसन मिराज पारी के 19वें ओवर में आउट किया था।
इसके बाद मलिंगा ने 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार 4 गेंदों पर विकेट लेकर इतिहास रच दिया था। उन्होंने कॉलिन मुनरो, हामिश रदरफोर्ड, कॉलिन डी ग्रैंडहोम और रॉस टेलर उनके शिकार बने थे।
#3
टिम साउथी बनाम
न्यूजीलैंड के टिम साउथी ने दिसंबर 2010 में ऑकलैंड में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पहली टी-20 हैट्रिक ली थी।
उन्होंने यूनिस खान, मोहम्मद हफीज और उमर अकमल को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की थी। कीवी टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज ने भारत के खिलाफ 2022 में अपनी दूसरी हैट्रिक ली थी।
उन्होंने अंतिम ओवर में हार्दिक पांड्या, दीपक हूडा और वाशिंगटन सुंदर को आउट करके अपनी दूसरी हैट्रिक ली थी।
#4 और #5
सहयोगी देशों के 2 गेंदबाजों ने लिए हैं एक से अधिक हैट्रिक
सर्बियाई तेज गेंदबाज मार्क पावलोविच और माल्टा के तेज गेंदबाज वसीम अब्बास इस सूची में शामिल होने वाले सहयोगी देशों (एसोसिएट टीम) के 2 गेंदबाज हैं।
पावलोविच ने जून 2023 में तुर्की और क्रोएशिया के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी। उन्होंने लगातार 2 दिनों में अपनी हैट्रिक ली। हालांकि, इस अवधि में उन्होंने 3 मैच खेले थे।
इस बीच अब्बास ने क्रमशः जुलाई 2021 और जुलाई 2023 में बेल्जियम और फ्रांस के खिलाफ अपनी हैट्रिक दर्ज की थी।