
वनडे विश्व कप के साथ-साथ चैंपियंस ट्रॉफी में इन गेंदबाजों ने लिए हैं 5 विकेट हॉल
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए।
इस बीच उन्होंने अपने वनडे करियर में 200 विकेट भी पूरे किए।
शमी पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में कोई मुकाबला खेले, जिसमें उन्होंने घातक गेंदबाजी की।
इस बीच उन गेंदबाजों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के साथ-साथ वनडे विश्व कप में 5 विकेट हॉल लिए हैं।
#1
मोहम्मद शमी
शमी ने वनडे विश्व कप में 18 मैच खेले, जिसकी 18 पारियों में 13.52 की औसत से 55 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने 4 बार 5 विकेट हॉल लिया है।
चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मुकाबले में ही शमी ने 5 विकेट हॉल लिया।
वह ICC टूर्नामेंट में (वनडे प्रारूप) में सबसे ज्यादा विकेट (60) लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन गए।
उन्होंने इस मामले में जहीर खान (59 विकेट) को पीछे छोड़ा।
#2
रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
उन्होंने इस टूर्नामेंट में 11 मैचों में 27.50 की औसत और 4.78 की इकॉनमी रेट के साथ कुल 16 विकेट लिए हैं।
इस बीच उन्होंने एक मैच में 5 विकेट हॉल भी लिया था।
वनडे विश्व कप में जडेजा ने 21 मैचों में 30.70 की औसत के साथ 30 विकेट लिए थे, जिसमें 1 पारी में 5 विकेट हॉल (5/33 बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2023) शामिल है।
#3
शाहिद अफरीदी
पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी भी इस विशेष सूची का हिस्सा हैं।
उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 13 मैचों में 30.50 की औसत के साथ 14 विकेट लिए थे। इस दौरान उन्होंने 1 पारी में 5 विकेट (5/11 बनाम केन्या, 2004) भी चटकाए थे।
वनडे विश्व कप में पूर्व लेग स्पिनर ने 27.70 की औसत के साथ 30 विकेट चटकाए थे। उन्होंने 2 पारियों में 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा भी किया था।
#4
ग्लेन मैक्ग्रा
ग्लेन मैक्ग्रा वनडे विश्व कप के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं।
उन्होंने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में 39 मैचों में 18.19 की औसत के साथ 71 विकेट लिए थे। वह 2 मैचों में 5 विकेट हॉल भी ले चुके थे।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने चैंपियंस ट्रॉफी में 12 मैचों में 19.61 की औसत के साथ 21 विकेट लिए थे। इस बीच उन्होंने 1 बार 5 विकेट भी चटकाए थे।