चैंपियंस ट्रॉफी 2025: मोहम्मद शमी ने छठी बार लिया 5 विकेट हॉल, ये रिकॉर्ड्स बनाए
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी की और अपने वनडे करियर का छठा 5 विकेट हॉल लिया।
इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। वह ICC की वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट (60) लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने जहीर खान का रिकॉर्ड तोड़ा है।
जहीर ने ICC टूर्नामेंट में 59 विकेट लिए थे। आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
गेंदबाजी
ऐसी रही शमी की गेंदबाजी
शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की और 53 रन देकर 5 विकेट लिए। उनकी इकॉनमी रेट सिर्फ 5.30 की रही।
उन्होंने सौम्य सरकार (0),मेहदी हसन मिराज (5), जेकर अली (68), तंजीम हसन साकिब (0) और तस्कीन अहमद (3) को अपना शिकार बनाया।
शमी ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह वनडे विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी में 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज भी बने हैं।
आंकड़े
ICC टूर्नामेंट में ऐसे रहे हैं शमी के आंकड़े
शमी ने वनडे विश्व कप में 18 मैच खेले हैं। इसकी 18 पारियों में 13.52 की औसत से 55 विकेट लिए हैं। उन्होंने 4 बार 4 विकेट हॉल और 4 बार 5 विकेट हॉल लिया है।
चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मुकाबले में ही शमी ने 5 विकेट हॉल लिए।
टी-20 विश्व कप में उन्होंने 14 मुकाबले खेले हैं और इसकी 14 पारियों में 26.42 की औसत से 14 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/15 का रहा है।
बांग्लादेश
बांग्लादेश के खिलाफ ऐसे रहे हैं शमी आंकड़े
वनडे क्रिकेट में शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ पहली बार 5 विकेट हॉल लिया है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ पहला मुकाबला 2014 में खेला था।
शमी ने 5 मैच की 5 पारियों में 17.14 की औसत से 14 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने 1 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है।
इस खिलाड़ी ने अपने वनडे करियर में सबसे ज्यादा विकेट (39) ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ लिए हैं।
विकेट
शमी ने पूरे किए 200 विकेट
शमी भारत से सबसे कम मैचों में 200 वनडे विकेट वाले गेंदबाज बने। उन्होंने अजित अगरकर का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 133 वनडे में अपने 200 विकेट पूरे किए थे।
विश्व के गेंदबाजों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क के नाम सबसे कम मैचों में ये आंकड़ा छूने का रिकॉर्ड दर्ज है। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने 102 मैचों में 200 विकेट पूरे किए थे।
पाकिस्तान के सकलेन मुश्ताक ने 104 मैचों में ये आंकड़ा छूआ था।
जानकारी
गेंदों के लिहाज से सबसे तेज 200 विकेट
शमी ने अपने 200 विकेट लेने के लिए 5,126 गेंदें की। वह सबसे कम गेंदों में इस आंकड़े तक पहुंचने में सफल हुए हैं। उनके बाद इस सूची में स्टार्क (5,240), सकलेन (5,457), ब्रेट ली (5,457) और वकार यूनिस (5,883) हैं।
करियर
शमी के वनडे करियर पर एक नजर
शमी ने वनडे करियर का पहला मैच 2013 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने 104 वनडे मैच खेले हैं। इसकी 103 पारियों में 23.63 की औसत से 202 विकेट लिए हैं।
उन्होंने अपने वनडे करियर में 10 बार 4 विकेट हॉल और 6 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/57 का रहा है।
शमी ने इस साल 3 वनडे मैच खेले हैं और 22.42 की औसत से 7 विकेट अपने नाम किए हैं।