
गौतम गंभीर के नाम दर्ज हैं IPL के ये बड़े रिकॉर्ड्स, आप भी जानिए
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी अपनी उपयोगिता सिद्ध की थी। उन्होंने भारत की इस प्रतिष्ठित लीग में 4,000 से अधिक रन बनाए थे।
गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का नेतृत्व किया और जबरदस्त सफलता हासिल की थी। उन्होंने 2012 और 2014 संस्करण में 2 बार टीम को खिताब दिलाया।
इस बीच लीग में उनके कुछ रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं।
आंकड़े
KKR से 3,000 से अधिक रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं गंभीर
IPL में गंभीर ने KKR की ओर से 108 मैच खेले, जिसमें 31.61 की औसत और 124.28 की स्ट्राइक रेट के साथ 3,035 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 93 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 37 अर्धशतक लगाए थे।
वह इस फ्रेंचाइजी के लिए 3,000 से अधिक रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।
उनके बाद KKR की ओर से दूसरे सर्वाधिक रन रॉबिन उथप्पा (2,439) ने अपने नाम किए हैं।
मौजूदा खिलाड़ियों में आंद्रे रसेल ने 2,319 रन बनाए हैं।
कप्तान
एक सीजन में लगातार सर्वाधिक जीत वाले कप्तान
IPL 2014 में गंभीर की कप्तानी में KKR ने लगातार 9 मैच जीते थे, जो कि किसी एक सीजन में लगातार जीत का रिकॉर्ड है।
उस सीजन में शुरुआती 7 में से KKR ने सिर्फ 2 मुकाबलों में जीत दर्ज की और 4 में शिकस्त (टाई- 1) झेली थी। इसके बाद गंभीर के नेतृत्व में KKR ने बचे हुए सभी मैच जीतकर प्लेऑफ में प्रवेश किया था।
आखिरकार KKR ने फाइनल में PBKS को हराते हुए खिताब भी जीता था।
साझेदारी
KKR से सबसे बड़ी साझेदारी में शामिल रहे हैं गंभीर
IPL 2017 में KKR से गंभीर और क्रिस लिन की सलामी जोड़ी ने गुजरात लायंस के खिलाफ मुकाबले में 184 रन की अटूट साझेदारी की थी।
यह KKR की ओर से किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है। उस मुकाबले में KKR ने जीत के लिए मिले 184 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 विकेट से जीत दर्ज की थी।
गंभीर ने उस मैच में 76* और लिन 93* रन बनाकर नाबाद रहे थे।
कप्तान
KKR के सबसे सफल कप्तान हैं गंभीर
टी-20 क्रिकेट में गंभीर ने KKR की 122 मैचों में (चैंपियंस लीग सहित) कप्तानी की, जिसमें से टीम को 69 में जीत मिली।
उनकी अगुआई में टीम को 51 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा 1 मैच बेनतीजा रहा था और 1 ही मुकाबला टाई रहा था।
उन्होंने अपनी कप्तानी में KKR को 2012 और 2014 में IPL चैंपियन भी बनाया था।
उन्होंने अपने IPL करियर में 31.24 की औसत से 4,217 रन बनाए थे।