
ड्वेन ब्रावो के नाम दर्ज हैं IPL के ये बड़े रिकॉर्ड्स, आप भी जानिए
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो टी-20 क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। वह विश्व की तमाम टी-20 लीग में खेल चुके हैं।
भारत की प्रतिष्ठित इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी वह अपनी छाप छोड़ चुके हैं।
IPL में आखिरी बार ब्रावो 2022 में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की ओर से खेलते हुए नजर आए थे।
आइए उनके भारत की फ्रेंचाइजी लीग में कुछ रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
आंकड़े
IPL में सर्वाधिक विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाज हैं ब्रावो
ब्रावो ने अपने IPL करियर में 163 मैच खेले, जिसमें 23.82 की औसत और 8.38 की इकॉनमी रेट के साथ 183 विकेट चटकाए थे।
उन्होंने अपना करियर सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज के रूप में समाप्त किया था।
हालांकि, अब युजवेंद्र चहल उनसे ज्यादा विकेट ले चुके हैं। ब्रावो इस लीग में सर्वाधिक विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाज हैं।
उनके बाद दूसरे सर्वाधिक विकेट वाले विदेशी गेंदबाज लसिथ मलिंगा (170 ) ने लिए हैं।
CSK
CSK के लिए चटकाए हैं सर्वाधिक विकेट
ब्रावो ने लम्बे समय तक CSK का प्रतिनिधित्व किया और यही कारण रहा कि वह टीम के प्रमुख ऑलराउंडर साबित हुए।
IPL में उन्होंने CSK की ओर से 116 मैच खेले, जिसमें 22.47 की औसत और 8.36 की इकॉनमी रेट के साथ 140 विकेट लिए। वह अब भी इस फ्रेंचाइजी के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं।
उनके बाद रविंद्र जडेजा हैं, जिन्होंने CSK की ओर से 161 मैचों में 126 विकेट चटकाए हैं।
पर्पल कैप
2 बार पर्पल कैप जीतने वाले इकलौते विदेशी गेंदबाज हैं ब्रावो
ब्रावो ने IPL 2013 में 18 मैचों में 15.53 की औसत से 32 विकेट चटकाए, जिसके लिए उन्हें पर्पल कैप मिली थी।
वह पहले ऐसे गेंदबाज बने थे, जिन्होंने एक सीजन में 30 से अधिक विकेट चटकाए थे।
इसके बाद IPL 2015 में उन्होंने 17 मैचों में 16.38 की औसत के साथ सर्वाधिक 26 विकेट लिए थे। वह 2 बार पर्पल कैप हासिल करने वाले इकलौते विदेशी गेंदबाज हैं।
उनके अलावा सिर्फ भुवनेश्वर कुमार ने 2 पर्पल कैप जीती हैं।
अनचाहा रिकॉर्ड
IPL में सर्वाधिक वाइड फेंकने वाले गेंदबाज हैं ब्रावो
IPL में ब्रावो ने गेंदबाजी में खासी सफलता हासिल की है। उन्हें डेथ ओवर्स में विशेषज्ञ गेंदबाज के रूप में जाना जाता था।
हालांकि, उन्होंने इस लीग में 167 वाइड फेंके हैं और 150 या उससे अधिक वाइड फेंकने वाले इकलौते गेंदबाज बने हुए हैं।
ब्रावो के बाद दूसरे सर्वाधिक वाइड फेंकने वाले गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (138) हैं।
इस सूची में अन्य गेंदबाज लसिथ मलिंगा (129) और भुवनेश्वर (112) हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
ब्रावो टी-20 क्रिकेट में 600 से अधिक विकेट लेने वाले विश्व के इकलौते गेंदबाज हैं। उन्होंने 573 टी-20 मैचों में 24.29 की औसत के साथ 625 विकेट लिए हैं। इस सूची में अन्य गेंदबाज राशिद खान (567), सुनील नरेन (538) और इमरान ताहिर (502) हैं।