इन बल्लेबाजों ने जीते हुए टेस्ट मैचों में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
श्रीलंका क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहले मुकाबले में कंगारू टीम को पारी और 242 रनों से जीत मिली।
मुकाबले में स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 35वां शतक लगाया। जीते हुए टेस्ट मैचों में उनके अब 23 शतक हो गए हैं।
ऐसे में आइए उन बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप में जीत के दौरान सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं।
#1
रिकी पोंटिग (30 शतक)
इस सूची में पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिग हैं।
उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 41 शतक लगाए थे। इनमें से 30 शतक ऐसे थे, जब कंगारू टीम को जीत मिली थी।
पोंटिग ने अपने टेस्ट करियर में 108 मुकाबले ऐसे खेले, जिसमें उनकी टीम विजयी रही थी। इस दौरान उन्होंने 59.46 की औसत से 9,157 रन बनाए थे।
उनके बल्ले से 42 अर्धशतक भी निकले थे।
#2
जो रूट और स्टीव वॉ (25 शतक)
दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से जो रूट और स्टीव वॉ हैं। रूट ने 69 मुकाबले ऐसे खेले हैं, जिसमें इंग्लैंड को जीत मिली है।
इस दौरान उन्होंने 64.49 की औसत से 6,965 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 25 शतक और 28 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 262 रन रहा है।
वॉ 86 जीते हुए टेस्ट में टीम का हिस्सा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 69.46 की औसत से 6,460 रन बनाए। उनके बल्ले से 25 शतक निकले।
#3
डॉन ब्रैडमैन, स्मिथ और मैथ्यू हेडन (23 शतक)
सूची में तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से ऑस्ट्रेलिया के 3 बल्लेबाज हैं। डॉन ब्रैडमैन, स्मिथ और मैथ्यू हेडन ने जीते हुए मैचों में 23-23 शतक लगाए हैं।
ब्रेडमैन ने जीते हुए 30 मैचों में टीम का हिस्सा थे। स्मिथ 64 जीते हुए टेस्ट में टीम के साथ रहे। हेडन ने 71 मुकाबले ऐसे खेले, जहां ऑस्ट्रेलिया टीम को जीत मिली।
जीते हुए मैचों में ब्रेडमैन ने 4,818, स्मिथ ने 6,023 और हेडन ने 6,154 रन बनाए हैं।
#4
जैक्स कैलिस
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज जैक्स कैलिस इस सूची में चौथे स्थान पर हैं। वह 82 जीते हुए मुकाबलों में अपनी टीम का हिस्सा रहे थे।
इन 82 मैचों की 124 पारियों में उन्होंने 62.53 की औतस से 6,379 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 22 शतक और 28 अर्धशतक निकले थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 224 रन रहा है।
इस खिलाड़ी ने 166 टेस्ट मैच खेले थे और 55.37 की औसत से 13,289 रन बनाए थे।