टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह चौथी पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा। यह ऐतिहासिक पल क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान आया। यह रूट का 150वां टेस्ट था, जिसमें उन्होंने 0 और 23* रन के स्कोर किए। इस बीच टेस्ट की चौथी पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं।
जो रूट (1,630 रन)
किसी भी टेस्ट मैच की चौथी पारी में आमतौर पर बल्लेबाजी करना कठिन माना जाता है। हालांकि, रूट ने इस मामले में भी निरंतरता दिखाई है। पूर्व इंग्लिश कप्तान ने अब तक 49 बार चौथी पारी के दौरान बल्लेबाजी की है, जिसमें 41.79 की उम्दा औसत के साथ 1,630 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 141* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 2 शतक और 8 अर्धशतक अपने नाम किए हैं।
सचिन तेंदुलकर (1,625 रन)
रूट ने तेंदुलकर का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा है। बता दें कि पूर्व महान बल्लेबाज तेंदुलकर ने 60 बार चौथी पारी के दौरान बल्लेबाजी की, जिसमें 36.93 की औसत के साथ 1,625 रन बनाए थे। तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैचों में 53.78 की शानदार औसत से 15,921 रन बनाए और वह इस प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं। भारतीय दिग्गज ने इस प्रारूप में रिकॉर्ड 51 शतक लगाए थे।
एलिस्टेयर कुक (1,611 रन)
इस सूची में इंग्लैंड के एलिस्टेयर कुक भी मौजूद हैं। बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने चौथी पारी में 53 बार बल्लेबाजी की और 35.80 की औसत से 1,611 रन बनाए। इस सूची में 9 अर्धशतक और 2 शतक शामिल हैं। अपने टेस्ट करियर में उन्होंने 161 मैचों में 45.35 की औसत से 12,472 रन बनाए थे। वह इस प्रारूप में छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उनके नाम 33 टेस्ट शतक भी हैं।
ग्रीम स्मिथ (1,611 रन)
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने 41 बार चौथी पारी के दौरान बल्लेबाजी की, जिसमें उन्होंने 1,611 रन बनाए। इस बीच उनका औसत 51.96 का रहा है। इस बीच उन्होंने 154* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 4 शतक और 9 अर्धशतक लगाए। स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर में कुल 117 मैच खेले। उन्होंने 48.29 की औसत से 9,265 रन बनाए, जिसमें 27 शतक और 38 अर्धशतक शामिल हैं।