इन बल्लेबाजों के नाम दर्ज है वनडे में सर्वाधिक बार रन आउट होने का अनचाहा रिकॉर्ड
क्रिकेट के खेल में बल्लेबाजों का रन आउट होना आम तौर पर दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है। कभी बल्लेबाज अपनी गलती से या कभी दूसरे छोर पर मौजूद अपनी साथी बल्लेबाज की गलती से रन आउट हो जाते हैं। रनों के मामले में कुछ बल्लेबाजों ने बड़े रिकॉर्ड्स बनाए हैं और दूसरे तरह कुछ अनचाहे रिकॉर्ड्स भी बने हैं। इस बीच वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन आउट होने वाले बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं।
मार्वन अटापट्टू (41 बार)
श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज मार्वन अटापट्टू के नाम पर अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज है। वह वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा 41 बार रन आउट हुए थे। उन्होंने अपने वनडे करियर में 268 मैच खेले थे, जिसमें 37.57 की औसत के साथ 8,529 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 11 शतक और 19 अर्धशतक लगाए थे। उन्होंने श्रीलंका की ओर से 63 वनडे में कप्तानी करते हुए 1,925 रन बनाए थे।
राहुल द्रविड़ (40 बार)
राहुल द्रविड़ वनडे क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन आउट होने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने वनडे करियर में 344 मैच खेले थे, जिसमें वह 40 बार रन आउट हुए थे। उन्होंने अपने करियर में 318 पारियों में 39.16 की औसत के साथ 10,889 रन बनाए थे। पूर्व भारतीय कप्तान ने अपने वनडे करियर में 153 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 12 शतक और 83 अर्धशतक भी लगाए थे।
इंजमाम-उल-हक (40 बार)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक भी वनडे क्रिकेट में 40 बार रन आउट हुए हैं। कई मौकों पर रन दौड़ते इंजमाम लापरवाही दिखाते थे और रन आउट होते थे। उन्होंने अपने वनडे करियर में 378 मैच खेले थे, जिसमें 39.52 की औसत के साथ 11,739 रन बनाए थे। उन्होंने 10 शतक और 83 अर्धशतक लगाए थे। वह पाकिस्तान की ओर से 50 ओवर प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
महेला जयवर्धने (39 बार)
श्रीलंका क्रिकेट टीम के महेला जयवर्धने 39 वनडे पारियों में रन आउट हुए थे। उन्होंने अपने वनडे करियर में 448 मैच खेले थे, जिसमें 33.37 की औसत के साथ 12,650 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 19 शतक और 77 अर्धशतक लगाए थे। इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर 144 रन रहा था। वह श्रीलंका की ओर से वनडे में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।