
पाकिस्तानी टीम के न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में ये हैं सबसे कम स्कोर
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पहले टी-20 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी।
क्राइस्टचर्च में खेले गए मैच में पाकिस्तानी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 91 रन पर ही ढेर हो गई।
जवाब में कीवी टीम ने 1 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल किया।
इस बीच पाकिस्तान के न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में बने सबसे कम स्कोर के बारे में जानते हैं।
#1
पाकिस्तान (91/10, क्राइस्टचर्च, 2025)
पहले खेलते हुए पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हारिस और हसन नवाज अपना खाता भी नहीं खोल सके।
पावरप्ले के बाद 14/4 का स्कोर वाली पाकिस्तानी टीम के विकेटों के गिरने का क्रम जारी रहा और मेहमान टीम 18.4 ओवर में 91 रन पर ढेर हुई।
पाकिस्तान से खुशदिल शाह ने सर्वाधिक 32 रन बनाए।
जवाब में न्यूजीलैंड से पारी की शुरुआत करने आए टिम सीफर्ट (44) ने अच्छी पारी खेलते हुए जीत दिलाई।
#2
पाकिस्तान (101/10, वेलिंग्टन, 2016)
2016 में न्यूजीलैंड ने वेलिंग्टन में खेले गए मैच में पाकिस्तान को 95 रन से हराया था।
मुकाबले में कीवी टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 196/5 का स्कोर बनाया था। मेजबान टीम से कोरे एंडरसन ने नाबाद 82 रन की पारी खेली थी।
जवाब में पाकिस्तानी टीम 16.1 ओवर में 101 रन पर ही सिमट गई थी।
दिलचस्प रूप से पाकिस्तान की 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे।
#3
पाकिस्तान (105/10, वेलिंग्टन, 2018)
2018 में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 19.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 105 रन बनाए थे।
पाकिस्तान से सबसे ज्यादा रन बाबर आजम (41) ने बनाए थे, जबकि न्यूजीलैंड से टिम साउथी ने 3 विकेट चटकाए थे।
जवाब में छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने 15.5 ओवर में लक्ष्य हासिल किया था।
मेजबान टीम से कोलिन मुनरो ने 43 गेंदों पर 49 रन बनाए थे।
#4
पाकिस्तान (127/10, दुबई, 2014)
दिसंबर 2014 में दुबई में खेले गए मैच में पाकिस्तान को कीवी टीम के खिलाफ 17 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 144/8 का स्कोर बनाया था।
मेहमान टीम से कप्तान केन विलियमसन ने 31 गेंदों पर 32 रन और विकेटकीपर ल्यूक रोंची ने 19 गेंदों पर 31 रन बनाए थे।
जवाब में पाकिस्तानी टीम 127 रन पर ऑलआउट हुई थी।