महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ये हैं सर्वोच्च टीम स्कोर
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र महिला टेस्ट के दूसरे दिन 603/6 के स्कोर पर पारी घोषित करके इतिहास रच दिया। यह अब महिला टेस्ट में सर्वोच्च टीम स्कोर है। इस मैच में शफाली वर्मा ने रिकॉर्ड तोड़ दोहरा शतक जड़ा, जबकि उनकी सलामी जोड़ीदार स्मृति मंधाना ने 149 रन की पारी खेली। इस बीच महिला क्रिकेट में सर्वोच्च टीम स्कोर के बारे में जानते हैं।
ऑस्ट्रेलिया (525 बनाम भारत, 1984)
1984 के अहमदाबाद टेस्ट में भारत के पहली पारी के 343 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने 525/10 रन बनाए। पेटा वर्को (105) और कप्तान जिल केनारे (131) जैसे बल्लेबाजों ने शतक बनाए, लेकिन मेहमान टीम 391/7 पर सिमट गई। आठवें नंबर की बल्लेबाज करेन प्राइस ने 104* रन बनाए थे। दिलचस्प बात यह है कि उस पारी में विकेटकीपर सहित सभी 11 भारतीय खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की। वो मैच ड्रॉ रहा था।
ऑस्ट्रेलिया (569/6 पारी घोषित बनाम इंग्लैंड, 1998)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1998 के गिल्डफोर्ड टेस्ट में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 414 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने जोआन ब्रॉडबेंट के दोहरे शतक (200) की बदौलत 569/6 के स्कोर पर पारी घोषित की थी। उस मुकाबले में मेल जोन्स (131) ने भी शतक बनाया, जबकि जूलिया प्राइस (80) शतक बनाने से चूक गईं थी। सलामी बल्लेबाज लिसा केइटली (56) ने अर्धशतक लगाया था। यह मुकाबला भी ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।
ऑस्ट्रेलिया (575/9 पारी घोषित बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2024)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस साल की शुरुआत में यहां एकमात्र टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 76 रन पर ढेर हो गई थी। हालांकि, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 575/9 पर पारी घोषित कर दी। सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने 78 रन बनाए, जबकि कप्तान एलिसा हीली 99 रन पर आउट हो गईं। एनाबेल सदरलैंड (210) ने शानदार दोहरा शतक जड़ा और मेजबान टीम ने पारी की जीत दर्ज की थी।
भारत (603/6 पारी घोषित बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2024)
भारतीय टीम महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 600 रन का आंकड़ा छूने वाली पहली टीम बन गई। शफाली और मंधाना की शानदार फॉर्म के चलते भारत की शुरुआत शानदार रही। इस जोड़ी ने दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी (292 रन) का रिकॉर्ड दर्ज किया। भारतीय सलामी जोड़ी के अलावा हरमनप्रीत कौर (69), जेमिमाह रोड्रिग्स (55) और ऋचा घोष (86) ने भी अर्धशतक बनाए और भारत ने 603/6 पर पारी घोषित की।