भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: भारतीय टीम ने महिला टेस्ट क्रिकेट में बनाया सबसे बड़ा टीम स्कोर
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन अपनी पहली पारी 6 विकेट के नुकसान पर 603 रन बनाकर घोषित कर दी। इसके साथ ही भारतीय टीम ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। यह महिला टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ा टीम स्कोर है। उसने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आइए भारतीय पारी और रिकॉर्ड पर नजर डालते हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने बनाया था 575/9 का स्कोर
भारतीय टीम ने 603 रन के कुल स्कोर पर ऋचा घोष (86) के छठे विकेट के रूप में आउट होते ही पारी घोषित कर दी। इससे पहले जैसे ही भारत ने 575 रन का स्कोर पार किया तो उसने महिला टेस्ट में सबसे बड़े टीम स्कोर के मामले में ऑस्ट्रेलिया टीम को पीछे छोड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया ने भी इसी साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 575/9 का स्कोर बनाया था। इस मामले में तीसरे और चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया ही है।
हरनमप्रीत और ऋचा ने की रिकॉर्ड तोड़ने में मदद
भारतीय टीम को इस रिकॉर्ड तक पहुंचाने में कप्तान हरमनप्रीत और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा ने अहम योगदान दिया। 450 रन के स्कोर पर चौथा विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी पर आई ऋचा ने हरमनप्रीत के साथ पारी को आगे बढ़ाया और 5वें विकेट के लिए 143 रन की शतकीय साझेदारी कर स्कोर को 593 पर पहुंचा दिया। इस दौरान ही भारत ने 576वां रन बनाते ही सबसे बड़े टीम स्कोर के मामले में ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ दिया।