टी-20 विश्व कप के इतिहास में ये हैं सबसे बड़ी साझेदारियां
क्या है खबर?
इस बार टी-20 विश्व कप 2024 अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेला जाना है।
इस संस्करण की शुरुआत 1 जून से हो जाएगी, जिसमें कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी।
भारतीय क्रिकेट टीम 5 जून से अपने अभियान का आगाज करेगी। रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम अपने दूसरे खिताब की तलाश में होगी।
इस बीच टी-20 विश्व में अब तक हुई सबसे बड़ी साझेदारियों पर एक नजर डालते हैं।
#1
जोस बटलर और एलेक्स हेल्स
भारत के खिलाफ 2022 के टी-20 विश्व कप सेमीफाइनल में जोस बटलर और एलेक्स हेल्स का जलवा रहा था।
एडिलेड में इंग्लैंड ने 169 रनों का पीछा किया, जिसमें सलामी बल्लेबाज बटलर और हेल्स ने नाबाद 170 रन जोड़े थे।
बटलर ने कप्तानी पारी खेलते हुए 49 गेंदों में 80* रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।
उनके जोड़ीदार हेल्स ने भी 47 गेंदों में 86* रन बनाए, जिससे इंग्लिश टीम ने एकतरफा जीत दर्ज की थी।
#2
राइली रूसो और क्विंटन डिकॉक
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 2022 के टी-20 विश्व कप के ग्रुप-स्टेज मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को हरा दिया।
तेम्बा बावुमा के जल्दी आउट होने के बाद राइली रूसो (109) और क्विंटन डिकॉक (63) ने दूसरे विकेट के लिए 168 रन की साझेदारी की।
प्रोटियाज टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205/5 का स्कोर बनाया।
जवाब में बांग्लादेशी टीम सिर्फ 101 रन पर सिमट गई। उस मैच में एनरिक नोर्खिया ने 4 विकेट लिए थे।
#3
कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने
कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने ने ब्रिजटाउन में 2010 के टी-20 विश्व कप मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
उस मुकाबले में जयवर्धने ने 56 गेंदों पर नाबाद 98 रन बनाए, जबकि संगकारा ने 49 गेंदों पर 68 रन का योगदान दिया था।
दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 166 रन जोड़े, जिसके चलते श्रीलंकाई टीम 195/3 के स्कोर पर पहुंच गई थी।
जवाब में कैरेबियाई टीम 138/8 का स्कोर ही बना सकी थी।
#4
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान
2021 के टी-20 विश्व कप में बाबर आजम (68) और मोहम्मद रिजवान (79*) ने भारत के खिलाफ 152 रनों की अटूट साझेदारी की थी।
यह जोड़ी टी-20 विश्व कप में 150 से अधिक रनों की ओपनिंग साझेदारी दर्ज करने वाली पहली जोड़ी बन गई थी।
दुबई में खेले गए उस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 151/7 का स्कोर बनाया था और पाकिस्तान ने बाबर और रिजवान की पारियों की बदौलत 10 विकेट से जीत दर्ज की थी।