 
                                                                                ICC टूर्नामेंट के फाइनल में 10वें विकेट की ये हैं सबसे बड़ी साझेदारियां
क्या है खबर?
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मिचेल स्टार्क ने बल्लेबाजी में कमाल किया। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया। इस बीच उन्होंने जोश हेजलवुड के साथ मिलकर 10वें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। यह ICC फाइनल में 10वें विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी बन गई है। इस बीच ICC टूर्नामेंट के फाइनल में 10वें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारियों के बारे में जानते हैं।
#1
मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड (59 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका, WTC 2023-25)
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में जब 73 रन के स्कोर पर अपना 7वां विकेट खोया, तब स्टार्क क्रीज पर आए। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 11वां अर्धशतक लगाया। वह 136 गेंदों में 58 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके लगाए। उन्होंने जोश हेजलवुड के साथ मिलकर 10वें विकेट के लिए 59 रन जोड़े। हेजलवुड 53 गेंदों का सामना करते हुए 17 रन बनाकर आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए।
#2
डेनिस लिली और जेफ थॉमसन (41 रन बनाम वेस्टइंडीज, विश्व कप 1975)
साल 1975 के विश्व कप के फाइनल में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 291/8 का स्कोर बनाया था। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 233 रन के स्कोर तक अपने 9 विकेट खो दिए थे। आखिर में डेनिस लिली और जेफ थॉमसन ने 41 रन की साझेदारी की, लेकिन जीत नहीं दिला सके। ऑस्ट्रेलिया की पारी उस मैच पर 274 रन पर आउट हुई और वेस्टइंडीज ने 17 रन से जीत दर्ज की।
#3
बलविंदर संधू और सैयद किरमानी (22 रन बनाम वेस्टइंडीज, विश्व कप 1983)
भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे विश्व कप 1983 का खिताब जीता था। फाइनल मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 183 रन बनाए थे। भारतीय टीम से 10वें विकेट के लिए बलविंदर संधू और सैयद किरमानी ने मिलकर 22 रन की उपयोगी साझेदारी की थी। किरमानी 14 रन बनाकर आउट हुए, जबकि संधू 11 रन बनाकर नाबाद रहे थे। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 140 रन पर सिमट गई थी।
रिकॉर्ड
स्टार्क-हेजलवुड ने की लॉर्ड्स में 10वें विकेट की तीसरी सर्वोच्च साझेदारी (ऑस्ट्रेलिया के लिए)
स्टार्क और हेजलवुड की 59 रन की साझेदारी लॉर्ड्स में 10वें विकेट के लिए मेहमान जोड़ी द्वारा की गई 5वीं सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है। लॉर्ड्स में कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलिया के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले हैरी बॉयल और टुप स्कॉट ने इंग्लैंड के खिलाफ 1884 में 69 रन जोड़े थे। वहीं डेनिस लिली और एश्ले मैलेट ने इंग्लिश टीम के ही खिलाफ 1975 में 69 रन की साझेदारी की थी।