
भारत के इन 4 खिलाड़ियों ने केवल 1 टेस्ट मैच में की है कप्तानी, जानिए परिणाम
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की पुरुष सीनियर चयन समिति ने 24 मई को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा करते हुए शुभमन गिल को नया कप्तान कप्तान नियुक्त किया है।
गिल भारत के 37वें टेस्ट कप्तान होंगे। हालांकि, इन खिलाड़ियों में से 4 को केवल एक ही टेस्ट मैच में कप्तानी करने का मौका मिला है।
आइए उन खिलाड़ियों और उनकी कप्तानी में खेले गए मैच के बारे में जानते हैं।
#1
हेमू अधिकारी ने 1959 में वेस्टइंडीज के खिलाफ की थी कप्तानी
पूर्व भारतीय बल्लेबाज हेमू अधिकारी को 6-11 फरवरी, 1959 को दिल्ली में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले सीरीज के 5वें टेस्ट में कप्तानी का मौका मिला था।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में चंदू बोर्डे (109) और अधिकारी (63) की पारियों से 415 रन बनाए थे।
वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 644/8 का स्कोर बनाकर पारी घोषित कर दी। भारतीय टीम दूसरी पारी में 274 रन बना पाई। इसके साथ वह टेस्ट ड्रॉ हो गया था।
#2
पंकज रॉय ने 1959 में इंग्लैंड के खिलाफ की थी कप्तानी
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज पंकज रॉय को 18 जून, 1959 को लॉर्ड्स में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट में कप्तानी का मौका मिला था।
भारतीय टीम पहली पारी में नारी कॉन्ट्रेक्टर (81) की पारी से 168 रन बना सकी थी। इंग्लैंड ने पहली पारी में 226 रन बनाकर 45 रन की अहम बढ़त ली।
भारतीय टीम दूसरी पारी में 165 रन पर सिमट गई। इसके बाद इंग्लैंड ने 2 विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
#3
चंदू बोर्डे ने 1967 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की थी कप्तानी
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर चंदू बोर्डे को 23-28 दिसंबर, 1967 को एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट में कप्तानी का मौका मिला था।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 337 रन बनाए थे। भारतीय टीम पहली पारी में 307 रन बनाने में सफल रही।
इसके बाद कंगारू टीम ने दूसरी पारी में 369 रन बनाकर भारत को जीत के लिए 400 रन का लक्ष्य दिया, लेकिन भारतीय टीम 251 रन ही बना पाई और मैच हार गई।
#3
रवि शास्त्री ने 1988 में वेस्टइंडीज के खिलाफ की थी कप्तानी
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर रवि शास्त्री को 11-15 जनवरी, 1988 को चेन्नई में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के चौथे टेस्ट में कप्तानी का मौका मिला था।
भारत ने पहली पारी में 382 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज टीम पहली पारी में 184 रनों पर ढेर हो गई थी। इसके बाद भारतीय टीम ने दूसरी पारी 217/8 के स्कोर पर घोषित कर दी।
हालांकि, वेस्टइंडीज टीम 416 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 160 रनों पर ही ढेर हो गई।