Page Loader
विजय हजारे ट्रॉफी में अदभुत प्रदर्शन कर रहे हैं ये खिलाड़ी
वेंकटेश अय्यर

विजय हजारे ट्रॉफी में अदभुत प्रदर्शन कर रहे हैं ये खिलाड़ी

लेखन Neeraj Pandey
Dec 12, 2021
03:23 pm

क्या है खबर?

भारत की प्रीमियर वनडे प्रतियोगिता विजय हजारे ट्रॉफी वर्तमान समय में खेली जा रही है। इस प्रतियोगिता में फिलहाल ग्रुप स्टेज के मुकाबले खेले जा रहे हैं और कई युवा खिलाड़ियों ने अब तक प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। हालांकि, कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन करके सबसे अधिक प्रभाव डाला है। आइए एक नजर डालते हैं अब तक अदभुत प्रदर्शन करने वाले चार मुख्य खिलाड़ियों पर।

#1

गायकवाड़ ने लगाया है लगातार तीन शतक

महाराष्ट्र के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ लगातार शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने विजय हजारे में लगातार तीन शतक लगाए हैं। रुतुराज ने मध्य प्रदेश के खिलाफ 112 गेंदों में 136 रनों की पारी के साथ धमाकेदार शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने चंडीगढ़ के खिलाफ 143 गेंदों में नाबाद 154 और फिर केरल के खिलाफ 129 गेंदों में 124 रन बनाए थे। उत्तराखंड के खिलाफ वह 18 गेंदों में 21 रन ही बना सके।

#2

चहल लगातार कर रहे हैं प्रभावशाली प्रदर्शन

सीनियर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल विजय हजारे में लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन कर रहे हैं। भले ही हरियाणा ने अब तक चार में तीन मैच गंवा दिए हैं, लेकिन चहल ने इन चार मैचों में 11 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 10 ओवर में 42 रन देकर तीन, झारखंड के खिलाफ 10 ओवर में 48 रन देकर तीन और दिल्ली के खिलाफ 10 ओवर में 43 रन देकर तीन विकेट लिया है।

#3

वेंकटेश अय्यर मजबूत कर रहे हैं भारतीय टीम के लिए अपनी दावेदारी

युवा ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने हार्दिक पंड्या की गैरमौजूदगी में लिमिटेड ओवर्स में अपना दावा मजबूत किया है। विजय हजारे के चार मैचों में वह दो शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं। अय्यर ने केरल के खिलाफ 84 गेंदों में 112 तो वहीं चंडीगढ़ के खिलाफ 113 गेंदों में 151 रनों की पारी खेली है। इसके अलावा वह गेंदबाजी में छह विकेट भी चटका चुके हैं और इस दौरान उन्होंने पूरे 10-10 ओवर्स फेंके हैं।

#4

अर्शदीप ने भी की है अब तक शानदार गेंदबाजी

पंजाब के लिए खेलने वाले युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी अब तक खेले चार मैचों में आठ विकेट हासिल किए हैं। सर्विसेज के खिलाफ उन्होंने नई गेंद से पांच में से चार ओवर मेडन फेंके थे। राजस्थान और रेलवे के खिलाफ उन्होंने 10 ओवरों में 28 और 41 रन खर्च किए थे। असम के खिलाफ उन्होंने 6.5 ओवर्स में 30 रन खर्च करते हुए चार विकेट हासिल किए थे।