
IPL 2028 में हो सकते हैं 94 मैच, BCCI ने योजना पर शुरू किया काम
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसका विस्तार करने की योजना पर काम शुरू कर दिया है।
इसके तहत IPL 2028 में कुल 94 मैच आयोजित किए जा सकते हैं। वर्तमान में IPL में कुल 74 मैच कराए जा रहे हैं।
हालांकि, BCCI मैचों की संख्या में बढ़ोतरी टीमों की संख्या बढ़ाए बिना ही करने पर विचार कर रही है। IPL के चेयरमैन अरुण धूमल ने इसके संकते दिए हैं।
बयान
धूमल ने क्या दिया है बयान?
धूमल ने ESPN क्रिकइंफो से कहा, "BCCI अगले मीडिया-राइट्स चक्र के लिए पूर्ण होम-एंड-अवे 94 मैच प्रारूप के विस्तार पर गंभीरता से विचार करेगा, जो 2028 में शुरू होगा। हम ICC और BCCI से इस पर चर्चा कर रहे हैं। टी-20 क्रिकेट के प्रति प्रशंसकों की बदलती रुचि को देखते हुए हमें इस बारे में गंभीरता से बात करनी होगी। हम एक बड़ी विंडो चाहते हैं और मैचों की संख्या 74 से 84 या 94 तक ले जाना चाहते हैं।"
फायदा
हर टीम को खेलने को मिलेंगे अधिक मैच- धूमल
धूमल ने कहा, "हर टीम को हर टीम के खिलाफ घरेलू और बाहरी मैदान पर खेलने का पूरा मौका देने के लिए आपको 94 मैचों की जरूरत है। द्विपक्षीय क्रिकेट और ICC आयोजनों के संबंध में हमारे पास जो समय और प्रतिबद्धताएं हैं, उन्हें देखते हुए यह अल्पावधि में संभव नहीं हो सकता है। हालांकि, मौजूदा परिदृश्य को देखते हुए इसकी मांग बढ़ रही है। शायद किसी समय हम इस विकल्प पर विचार करेंगे और इसे अपनाएंगे।"
योजना
IPL 2025 में थी 84 मैच कराने की योजना
IPL 2008 में 8 टीमों के साथ मैचों की संख्या 59 थी, जो 2011 में 10 टीमों के साथ 74 पर पहुंच गई।
हालांकि, 2012 और 2013 में 9 टीमों पर 76 मैच कराए गए। उसके बाद 2014 से 2021 तक 8 टीमों पर 60-60 मैच कराए गए और 2022 से 2024 तक 10 टीमों पर 74 मैच कराए गए।
IPL 2025 में 84 मैचों की योजना थी, लेकिन इसमें देरी होने के कारण इस प्रारूप को अपनाया नहीं गया।