सुरेश रैना और तिलक वर्मा के अंतरराष्ट्रीय करियर में नजर आए कई संयोग
भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच इन दिनों 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मैच में भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया। सीरीज के पहले 3 मुकाबलों में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। इससे पहले उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में मुंबई इंडियंस (MI) की ओर से शानदार बल्लेबाजी की थी। इस बीच तिलक और सुरेश रैना के क्रिकेट करियर में कई संयोग नजर आए हैं।
नवंबर में हुआ था दोनों का जन्म
तिलक (8 नवंबर, 2002) और रैना (27 नवंबर, 1986) दोनों का ही जन्म नवंबर में हुआ था। दोनों ही बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और दाहिने हाथ से ऑफ ब्रेक गेंदबाजी करते हैं। दोनों ने अपने दूसरे IPL मैच में अर्धशतक लगाया और पहले 2 सीजन में 350 से ज्यादा रन बनाए। तिलक ने जहां IPL 2022 में 397 और IPL 2023 में 343 रन बनाए, वहीं रैना ने IPL 2008 में 421 और IPL 2009 में 434 रन बनाए।
डेब्यू मैच में 2-2 कैच लिए
तिलक और रैना ने 20 साल की उम्र में टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया और डेब्यू मुकाबले में 2-2 कैच लपके। दोनों खिलाड़ियों ने जब पहला टी-20 अर्धशतक लगाया तो भारत यह मैच हारा और विरोधी टीम ने 18.5 ओवर में लक्ष्य का पीछा किया। दोनों ही क्रिकेटर टी-20 में लक्ष्य का पीछा करने हुए 49 रन बनाकर नाबाद भी रहे हैं। तिलक ने पहले टी-20 में 39 रन, दूसरे में 51 और तीसरे मुकाबले में नाबाद 49 रन बनाए थे।