तीन दशक से ज़्यादा लंबे करियर के बाद अंडरटेकर ने रेसलिंग को कहा अलविदा

रेसलिंग प्रमोशन की सबसे बड़ी कंपनी WWE के पास कई दिग्गज रेसलर्स रह चुके हैं और द अंडरटेकर उनमें से एक हैं। अंडरटेकर कंपनी के सबसे बड़े और सबसे पुराने रेसलर्स में से एक हैं। अंडरटेकर लगभग 33 साल से कंपनी के लिए परफॉर्म कर रहे हैं। हालांकि, लास्ट राइड नामक सीरीज़ की आखिरी एपिसोड में अंडरटेकर ने कहा कि वह दोबारा रिंग में वापस नहीं आने वाले हैं और वह अपने करियर से संतुष्ट हैं।
लास्ट राइड के फाइनल एपिसोड में उन्होंने कहा कि दोबारा रेसलिंग नहीं करके वह शांति में हैं और पिछले कुछ सालों में कई बार संन्यास का संकेत देकर भी वह ऐसा नहीं कर पा रहे थे। उन्होंने कहा, "इस समय मैं ऐसी स्थिति में हूं जहां मैं वास्तव में दूर जा सकता हूं। यहां मैं अपनी मोटरसाइकिल पर बैठकर दूर जा सकता हूं। इसमें ढेर सारे इमोशन थे कि क्या मैं इससे खुश हूं?"
अंडरटेकर ने आगे कहा, "यदि किसी करियर की परफेक्ट समाप्ति होगी तो यह निश्चित रूप से यही था। इमरजेंसी, ब्रेक ग्लास की स्थिति में आप अंडरटेकर को बाहर लाते हैं। फिलहाल रिंग में वापस आने की मेरी कोई इच्छा नहीं है।"
पिछले 2-3 सालों में अंडरटेकर रिंग में बेहद कम दिखाई दे रहे थे और उन्हें केवल बड़ी पीपीवी के लिए बुलाया जा रहा था। सुपर शोडाउन पीपीवी में पिछले साल गोल्डबर्ग के खिलाफ मैच में साफ दिखाई दिया था कि अब अंडरटेकर पहले की तरह मैच लड़ पाने में सक्षम नहीं हैं। 55 साल को हो चुके अंडरटेकर लगातार ट्विटर पर रेसलिंग को अलविदा कहने के संकेत दे रहे थे।
33 साल के करियर में अंडरटेकर ने अनगिनत सुपरस्टार्स का सामना किया, लेकिन कुछ सुपरस्टार्स के खिलाफ वह सफल नहीं हो सके। कंपनी के वर्तमान समय के दो बड़े सुपरस्टार्स ब्रॉक लेसनर और रोमन रेंस के खिलाफ डेडमैन को कभी जीत नहीं मिली है। अंडरटेकर ने सात टैग टीम चैंपियनशिप सहित कुल 15 टाइटल अपने नाम किए हैं। केन के साथ अंडरटेकर की जोड़ी काफी मशहूर थी।