
IPL नीलामी 23 दिसंबर को कोच्चि में होगी आयोजित- रिपोर्ट
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की मिनी नीलामी 23 दिसंबर को कोच्चि में होना लगभग तय नजर आ रहा है।
बुधवार को विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में इस बारे में दावे किए गए।
नीलामी से पहले सभी फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी टीमों को संतुलित करने में जुटी हैं।
सभी टीमों को 15 नवंबर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की सूची सौंपनी है।
आइये जानते हैं IPL नीलामी से जुड़ी कुछ खास जानकारी।
जानकारी
5 करोड़ रुपये बढ़ गई है टीमों की खर्च सीमा
नीलामी के नियमों में इस बार कुछ बदलाव भी किए गए हैं।
Cricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार सभी फ्रेंचाइजियों के लिए खर्च की सीमा को 6,07,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग पांच करोड़ रुपये) बढ़ा दिया गया है।
इसका मतलब ये हुआ कि प्रति फ्रेंचाइजी का कुल बजट 90 करोड़ रुपये से बढ़कर अब 95 करोड़ रुपये हो जाएगा।
हाल के दिनों में कुछ टीमों में अपने खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
बजट
नीलामी के लिए किस टीम के पास कितना बजट?
पिछले साल की नीलामी के बाद पंजाब किंग्स (PK) के पास सबसे अधिक पैसा (3 करोड़ 45 लाख रुपये) शेष हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पास 2 करोड़ 95 लाख रुपये बचे हैं। इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पास 1 करोड़ 55 लाख, राजस्थान रॉयल्स (RR) के पास 95 लाख और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पास 0.45 लाख रुपये शेष हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने अपनी पूरी राशि खर्च कर दी थी।
आंकड़े
पिछली नीलामी में खरीदे गए थे 204 खिलाड़ी
पिछले साल की चैंपियन गुजरात टाइटंस (GT) के पास 15 लाख रुपये शेष हैं।
शेष तीन अन्य टीमों मुंबई इंडियंस (MI), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के पर्स में महज 10 लाख रुपये ही बचे हैं।
इससे पूर्व फरवरी की नीलामी में 204 खिलाड़ी खरीदे गए थे। निवेश की गई कुल राशि 551.7 करोड़ रुपये थी।
इसमें से 107 कैप खिलाड़ी थे और 97 अनकैप्ड खिलाड़ी थे। खरीदे गए खिलाड़ियों में से 137 भारतीय थे और 67 विदेशी।
रिटेन
नीलामी से पहले पंजाब ने तीन खिलाड़ियों से तोड़ा नाता
नीलामी से पूर्व PK ने अपने तीन प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन नहीं करने का निर्णय लिया है।
इनमें मयंक अग्रवाल (12 करोड़), शाहरुख खान (9 करोड़) और ओडियन स्मिथ (6 करोड़) जैसे नाम शामिल हैं।
नवनियुक्त कप्तान शिखर धवन और कोच ट्रेवर बेलिस नए सिरे से टीम तैयार करने में जुटे हैं।
इस नीलामी में कई बड़े स्टार्स के शामिल होने की उम्मीद है। जिनमें इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, सैम कुर्रन, ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन के नाम प्रमुख हैं।