Page Loader
IPL 2024 की नीलामी में GT ने इन खिलाड़ियों पर लगाया दांव, जानिए पूरी टीम 
GT ने नीलामी में 8 खिलाड़ियों पर लगाया दांव (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2024 की नीलामी में GT ने इन खिलाड़ियों पर लगाया दांव, जानिए पूरी टीम 

Dec 21, 2023
10:19 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की नीलामी बीते 19 दिसंबर को दुबई में सम्पन्न हुई, जिसमें सभी टीमों ने अपनी जरूरतों के हिसाब से खिलाड़ियों पर दांव लगाए। गत उपविजेता गुजरात टाइटंस (GT) ने 8 खिलाड़ियों को 30.30 करोड़ रुपये में खरीदा। नीलामी के जरिए उन्होंने अपने 25 खिलाड़ियों के दल को पूरा किया और उनके पर्स में 7.85 करोड़ रुपये शेष रहे। आइए अब पूरी टीम पर एक नजर डालते हैं।

जॉनसन

GT ने स्पेंसर जॉनसन को बड़ी कीमत में खरीदा 

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन को GT ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा। उन्होंने अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपये निर्धारित किया था। वह पहली बार IPL में खेलते हुए नजर आएंगे। जॉनसन ने अपने करियर में सिर्फ 2 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जॉनसन ने 20 टी-20 मुकाबले खेले हैं और 30.23 की औसत से 17 विकेट लिए हैं। उनकी इकॉनमी रेट 7.84 की रही है।

अन्य खिलाड़ी 

GT ने इन खिलाड़ियों पर भी लगाया दांव

जॉनसन के अलावा GT ने अफगानिस्तान के आलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई को उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपये में खरीदा। GT ने अपने दल में अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव को शामिल किया। उन्होंने उमेश पर 5.80 करोड़ रुपये खर्च किए। इनके अलावा GT ने शाहरुख खान (7.40 करोड़ रुपये), सुशांत मिश्रा (2.20 करोड़ रुपये), कार्तिक त्यागी (60 लाख रुपये), मानव सुथार (20 लाख रुपये) और रॉबिन मिंज (3.60 करोड़ रुपये) पर दांव लगाए।

टीम

ऐसी है GT की पूरी टीम 

GT की पूरी टीम: डेविड मिलर, शुभमन गिल (कप्तान), मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकांडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, साई किशोर, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा, अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव, शाहरुख खान, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, मानव सुथार, स्पेंसर जॉनसन और रॉबिन मिंज। GT के इस दल में 17 भारतीय और 8 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।

सफर

GT ने एक बार जीता है खिताब 

GT का सफर तो लीग में ज्यादा लंबा नहीं है, लेकिन उन्होंने अपने शुरुआती 2 सीजन में ही कमाल का प्रदर्शन कर सभी बड़ी टीमों को चुनौती दी है। IPL 2022 में अपने पहले ही सीजन में टीम ने सबको हैरान करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया था। इसके बाद IPL 2023 में भी टीम फाइनल तक पहुंची थी जहां करीबी मुकाबले में उसे चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने हराया था।

जानकारी

शुभमन गिल की कप्तानी में खेलेगी GT

शुरुआती 2 सीजन में GT की सफलतापूर्वक कप्तानी करने वाले हार्दिक पांड्या अब मुंबई इंडियंस (MI) से जुड़ चुके हैं और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल GT की टीम की कमान संभालेंगे। बता दें कि गिल पहली बार IPL में कप्तानी करेंगे।