IPL 2024 नीलामी: स्पेंसर जॉनसन को गुजरात टाइटंस ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की नीलामी में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन को गुजरात टाइटंस (GT) ने खरीदा है। 50 लाख रुपये के बेस प्राइज वाले इस खिलाड़ी के लिए टीम ने 10 करोड़ रुपये दिए हैं। यह तेज गेंदबाज पहली बार IPL खेलते हुए नजर आएगा। जॉनसन ने अपने करियर में सिर्फ 2 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
कैसा रहा है जॉनसन का टी-20 करियर?
जॉनसन ने 20 टी-20 मुकाबले खेले हैं और 30.23 की औसत से 17 विकेट लिए हैं। उनकी इकॉनमी रेट 7.84 की रही है। टी-20 क्रिकेट में जॉनसन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/1 का रहा है। उन्होंने इसी साल 30 अगस्त, 2023 को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ डबलिन में टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। 27 साल के गेंदबाज ने 4 प्रथम श्रेणी क्रिकेट की 8 पारियों में 20 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी औसत 23.15 की रही है।
लिस्ट-A में जॉनसन का प्रदर्शन
7 लिस्ट-A मैच में जॉनसन ने 6 सफलता प्राप्त की हैं। उन्होंने इस दौरान 58.50 की औसत और 5.80 की इकॉनमी से रन दिए। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2/41 विकेट है। इसके अलावा उन्होंने 4 पारियों में 18 रन बनाए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 1 वनडे भी खेला है। इस मुकाबले में उन्हें 1 भी विकेट नहीं मिल पाया था। जॉनसन बिग बैश लीग (BBL) में खेल रहे हैं और 12 मैच में 10 विकेट लिए हैं।