भारत के खिलाफ सीरीज़ को लेकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने दिया बयान, कही ये बात
भारतीय टीम को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारत को तीन मैचों की टी-20 सीरीज़, तीन मैचों की वनडे सीरीज़ और चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलनी है। भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे में भले ही अभी काफी वक्त रह गया है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत के साथ टेस्ट सीरीज़ के बारे में अभी से बात करना शुरु कर दी है। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने बड़ा बयान दिया है।
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने दिया बड़ा बयान
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने हाल ही में न्यूजीलैंड को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ में क्लीन स्वीप किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में जीत के बाद टिम पेन ने कहा कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ खिलाड़ियों और फैंस के लिए 'मुंह में पानी आना' जैसे होगी। उन्होंने आगे कहा, "हम पिछले साल के मुकाबले में निश्चित रूप से एक अलग टीम की तरह खेल रहे हैं। इसके साथ ही अब टेस्ट चैंपियनशिप के अंक भी दांव पर लगे हैं।"
हमारी गेंदबाज़ी से डरती है भारतीय टीम- टिम पेन
टिम पेन ने कहा, "पिछले 12 महीनों से जिस तरह हम अपनी क्रिकेट में सुधार करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं, अगर हम आगे भी इसे दोहराते हैं, तो आपको दो अच्छी टीमों के बीच मैच देखने को मिलेगा।" उन्होंने आगे कहा, "वो काफी अच्छी टेस्ट सीरीज़ होगी। भारतीय टीम ने पिछले साल दिखाया था कि उनका तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण काफी मजबूत है, लेकिन वो हमारी गेंदबाज़ी से भी डरते हैं। इस वजह से वो टेस्ट सीरीज़ देखने लायक होगी।"
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से पहले बांग्लादेश दौरे पर जाएगी ऑस्ट्रेलियाई टीम
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बांग्लादेश जाना है। इस बारे में पेन ने कहा, "अगर हम बांग्लादेश जाते हैं और वहां से कुछ मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया लौटते हैं और फिर भारत से खेलते हैं, तो यह हमारे खिलाड़ियों और फैंस के लिए मुंह में पानी आने जैसा होगा।" उन्होंने आगे कहा, "यह काफी मुश्किल होगा कि इसे देखा ना जाए। हमें कुछ ऐसे लोग मिले हैं, जिनकी नजरें पहले से ही उस सीरीज़ पर हैं।"
पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारत ने जीती थी टेस्ट सीरीज़
भारत ने अपने पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ 2-1 से अपने नाम की थी। ऑस्ट्रेलिया में भारत की यह पहली टेस्ट सीरीज़ जीत थी। इस सीरीज़ में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों का दबदबा रहा था। इस टेस्ट सीरीज़ में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों ने 50 विकेट लिए थे। भारत के लिए इस टेस्ट सीरीज़ में जसप्रीत बुमराह ने 23, मोहम्मद शमी ने 16 और इशांत शर्मा ने 9 विकेट लिए थे। वहीं उमेश को दो सफलता मिली थी।
ऑस्ट्रेलिया के साथ एक डे-नाइट टेस्ट भी खेल सकता है भारत
भारत को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया से तीन मैचों की टी-20 सीरीज़, तीन मैचों की वनडे सीरीज़ और चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलनी है। हालांकि, अभी इस सीरीज़ के मैचों की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन FTP के हिसाब से भारत 2020 टी-20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया से टी-20 सीरीज़ खेलेगा और विश्व कप के बाद वनडे व टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज़ का एक मैच पिंक बॉल टेस्ट भी हो सकता है।