Page Loader
टेस्ट क्रिकेट: इन गेंदबाजों ने एक ही मैदान पर चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट, जानिए आंकड़े
मुथैया मुरलीधरन ने श्रीलंका में खूब विकेट चटकाए हैं (तस्वीर: एक्स/@ICC)

टेस्ट क्रिकेट: इन गेंदबाजों ने एक ही मैदान पर चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट, जानिए आंकड़े

Jul 20, 2025
07:05 pm

क्या है खबर?

टेस्ट क्रिकेट में कई गेंदबाजों ने अपने दमदार प्रदर्शन से खास मैदानों पर इतिहास रचा है। कुछ गेंदबाज ऐसे भी हैं जिन्होंने एक ही मैदान पर लगातार विकेट चटकाकर वहां खास रिकॉर्ड बना दिए। यह आंकड़े न केवल उनके हुनर को दिखाते हैं बल्कि उस मैदान की पिच और परिस्थितियों के साथ उनकी बेहतरीन तालमेल को भी साबित करते हैं। ऐसे में आइए एक मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों पर एक नजर डालते हैं।

#1

मुथैया मुरलीधरन (166 विकेट, कोलंबो) 

सूची में पहले स्थान पर श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन हैं। उन्होंने सिंहली स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड, कोलंबो में 24 टेस्ट मैच खेले थे। इस दौरान उन्होंने 20.69 की उम्दा औसत के साथ 166 विकेट अपने नाम किए थे। उन्होंने 9 बार 4 विकेट हॉल और 14 बार 5 विकेट हॉल चटकाए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8/87 का रहा था। उन्होंने यहां अपना पहला मुकाबला 1992 और आखिरी मैच 2009 में खेला था।

#2

जेम्स एंडरसन (123 विकेट, लॉर्ड्स) 

दूसरे स्थान पर पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन हैं। उन्होंने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर कमल का प्रदर्शन किया था। इस खिलाड़ी ने वहां अपना पहला मुकाबला 2003 में खेला था। आखिरी बार वह इस ऐतिहासिक मैदान पर 2024 में खेलते हुए नजर आए। उन्होंने 29 मैच में 24.81 की औसत से 123 विकेट लिए थे। एंडरसन ने लॉर्ड्स में 6 बार 4 विकेट हॉल और 7 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/42 का रहा था।

#3

मुथैयाा मुरलीधरन (117 विकेट, कैंडी) 

तीसरे स्थान पर भी मुरलीधरन ही हैं। उन्होंने असगिरिया स्टेडियम, कैंडी में 16 टेस्ट मैच खेले थे और 117 विकेट अपने नाम किए थे। इस मैदान पर उनकी औसत 16.02 की रही थी। इस खिलाड़ी ने वहां 7 बार 4 विकेट हॉल और 11 बार 5 विकेट हॉल लिए थे। उनका इस मैदान पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 9/51 का रहा था। कैंडी में उन्होंने अपना पहला टेस्ट 1993 में खेला था। आखिरी बार वह यहां 2007 में खेलते हुए नजर आए।

#4

स्टुअर्ट ब्रॉड (113 विकेट, लॉर्ड्स) 

इंग्लैंड के एक और पूर्व दिग्गज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के आंकड़े लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर कमाल के रहे हैं। उन्होंने यहां अपना पहला टेस्ट मैच 2008 में खेला था। आखिरी बार वह यहां 2023 में खेलते हुए नजर आए थे। उन्होंने 28 मैच में 27.66 की औसत से 113 विकेट अपने नाम किए थे। उनके नाम 7 बार 4 विकेट हॉल औौर 3 बाार 5 विकेट हॉल था। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/44 का रहा था।