LOADING...
नितीश रेड्डी कानूनी विवाद में फंसे, लगा 5 करोड़ रुपये की धांधली करने का आरोप
नितीश रेड्डी बड़े विवाद में फंस गए हैं (तस्वीर: एक्स/@ICC)

नितीश रेड्डी कानूनी विवाद में फंसे, लगा 5 करोड़ रुपये की धांधली करने का आरोप

Jul 27, 2025
02:33 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर नितीश रेड्डी कानूनी विवाद में फंस गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले 3 मैच के बाद वह चोटिल हो गए थे और बाकी 2 मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। भारत लौटने के बाद उन पर उनके पूर्व एजेंट ने 5 करोड़ रुपये की बकाया राशि को लेकर केस दर्ज कराया है। 'स्क्वायर द वन' नाम की एजेंसी ने इस मामले को अदालत तक पहुंचा दिया है।

आरोप

रेड्डी पर क्या है आरोप?

रेड्डी ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान 'स्क्वायर द वन' से नाता तोड़कर नया मैनेजर चुन लिया था। 4 साल पुराना करार खत्म होने के बाद अब एजेंसी ने उन पर बकाया भुगतान न करने का आरोप लगाया है। 'स्क्वायर द वन' प्राइवेट लिमिटेड ने दिल्ली हाईकोर्ट में मध्यस्थता और सुलह अधिनियम एक्ट की धारा 11(6) के तहत याचिका दायर की है। यह मामला सोमवार, 28 जुलाई को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है।

रिपोर्ट

क्यों कोर्ट में पहुंचा मामला? 

'स्क्वायर द वन' एजेंसी 2021 से रेड्डी का प्रबंधन कर रही थी और इस दौरान उसने उनके लिए कई विज्ञापन और ब्रांड डील्स भी करवाईं। दोनों के बीच 4 साल तक साझेदारी चली। ऐसे 90 फीसदी मामलों में आपसी समझौता हो जाता है और मामला कोर्ट नहीं पहुंचता, लेकिन इस मामले में नितीश ने कोई भुगतान करने से इनकार कर दिया और दावा किया कि उन्होंने सभी डील्स खुद तय की थीं। इस कारण यह मामला अदालत पहुंच गया है।

टीम

चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हुए रेड्डी 

रेड्डी इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के बाद घुटने की चोट का शिकार हो गए थे, जिसके चलते उन्हें बाकी 2 मैचों से बाहर कर दिया गया। 5 मैचों की सीरीज में भारत पहले ही 2-1 से पिछड़ रहा था और चौथे टेस्ट से पहले टीम को चोटों ने और परेशान कर दिया। रेड्डी के अलावा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और आकाश दीप भी चोट के चलते मुकाबले से बाहर हो गए, जिससे भारतीय टीम की मुश्किलें और बढ़ गईं।

प्रदर्शन

टेस्ट सीरीज में ऐसा रहा था रेड्डी का प्रदर्शन 

रेड्डी को मौजूदा सीरीज के 2 मैचों में खेलने का अवसर मिला। उन्होंने बर्मिंघम टेस्ट में दोनों पारियों में 1 और 1 रन के स्कोर किए थे। दूसरी तरफ गेंदबाजी में वह कोई विकेट नहीं ले सके थे। इसके बाद लॉर्ड्स टेस्ट में उन्होंने बल्लेबाजी में सुधार करते हुए 30 और 13 रन के स्कोर किए थे। दाएं हाथ के इस ऑलराउंडर ने गेंदबाजी में कुल 3 विकेट (2/62 और 1/20) लिए थे।