
टेस्ट क्रिकेट: इंग्लैंड में इन भारतीय खिलाड़ियों ने बतौर फील्डर पकड़े हैं सबसे ज्यादा कैच
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ मैनचेस्टर में जारी सीरीज के चौथे टेस्ट के दूसरे दिन खास उपलब्धि हासिल की। उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में जैक क्रॉली (84) का शानदार कैच लपकते उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। इसके साथ ही राहुल इंग्लैंड में बतौर फील्डर सर्वाधिक कैच पकड़ने वाले भारतीय बन गए हैं। आइए टेस्ट में इंग्लैंड में बतौर फील्डर सर्वाधिक कैच पकड़ने वाले भारतीयों के बारे में जानते हैं।
#1
केएल राहुल - 20 कैच
टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड में बतौर फील्डर सर्वाधिक कैच पकड़ने वाले भारतीयों की सूची में राहुल अब पहले पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में अब तक 62 मैच खेले हैं, जिसकी 119 पारियों में फील्डिंग करते हुए उन्होंने कुल 77 कैच लपके हैं। इनमें से 9 कैच उन्होंने बतौर विकेटकीपर पकड़े हैं। इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड में 13 मैच की 23 पारियों में बतौर फील्डर 20 कैच लपके हैं।
#2
राहुल द्रविड - 19 कैच
इस सूची में पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड दूसरे पायदान पर मौजूद हैं। उनके इंग्लैंड में कुल 19 कैच पकड़े हैं। उन्होंने क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में अब तक 164 मैच खेले हैं, जिसकी 301 पारियों में फील्डिंग करते हुए उन्होंने कुल 210 कैच लपके हैं। इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड में 13 मैच की 22 पारियों में बतौर फील्डर 19 कैच लपके हैं। इस प्रारूप में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 38 पारियों में 30 कैच लपके हैं।
#3
विराट कोहली - 15 कैच
इस सूची में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली तीसरे नंबर पर काबिज हैं। उनके इंग्लैंड में कुल 15 कैच पकड़े हैं। उन्होंने क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में अब तक 123 मैच खेले हैं, जिसकी 236 पारियों में फील्डिंग करते हुए उन्होंने कुल 121 कैच लपके हैं। इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड में 17 मैच की 29 पारियों में बतौर फील्डर 15 कैच लपके हैं। इस प्रारूप में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 51 पारियों में 25 कैच लपके हैं।
#4
सुनील गावस्कर - 14 कैच
इस सूची में पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर चौथे नंबर पर मौजूद हैं। उनके इंग्लैंड में कुल 14 कैच पकड़े हैं। उन्होंने क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में अब तक 125 मैच खेले हैं, जिसकी 216 पारियों में फील्डिंग करते हुए उन्होंने कुल 108 कैच लपके हैं। इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड में 16 मैच की 26 पारियों में बतौर फील्डर 14 कैच लपके हैं। इस प्रारूप में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 65 पारियों में 35 कैच लपके हैं।