टेस्ट क्रिकेट: इन बल्लेबाजों ने नंबर-5 या उससे निचले पायदान पर लगाया है तिहरा शतक
टेस्ट क्रिकेट के स्वर्णिम इतिहास में अब तक कुल 28 बल्लेबाजों ने तिहरा शतक लगाए हैं। इनमें से सिर्फ 4 खिलाड़ी ऐसे हुए हैं, जिन्होंने 2-2 तिहरे शतक लगाने का कारनामा किया है। इनमें से कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हुए है, जिन्होंने नंबर-5 या उससे निचले पायदान पर बल्लेबाजी करते हुए भी तिहरा शतक लगाने में सफलता हासिल की है। आइए विश्व के उन 5 बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं।
डॉन ब्रैडमैन (बनाम इंग्लैंड, 1934)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज रहे डॉन ब्रैडमैन ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ नंबर-5 पर बल्लेबाजी करते हुए तिहरा शतक लगाया था। उन्होंने 1934 में लीड्स टेस्ट में 473 गेंदों में 304 रन बनाए थे। अपनी इस मैराथन पारी में उन्होंने 43 चौके और 2 छक्के लगाए थे। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 99.94 की औसत के साथ 6,996 रन बनाए थे, जिसमें 2 तिहरे शतक भी शामिल थे।
माइकल क्लार्क (बनाम भारत, 2012)
ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 2012 में खेले गए टेस्ट में अपना तिहरा शतक लगाया था। उन्होंने सिडनी टेस्ट में नंबर-5 पर बल्लेबाजी करते हुए 329 रन बनाए थे। यह उनके टेस्ट करियर का सर्वोच्च स्कोर था। उनकी पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने अपनी इकलौती पारी 659/4 के स्कोर पर घोषित की थी। उस मैच में भारत को पारी और 68 रन से शिकस्त मिली थी।
ब्रेंडन मैकुलम (बनाम भारत, 2014)
न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम ने 2014 में भारतीय टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का इकलौता तिहरा शतक लगाया था। नंबर-5 पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने वेलिंग्टन में हुए मैच में अपनी दूसरी पारी के दौरान 559 गेंदों में 302 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी पारी में 32 चौके और 4 छक्के भी लगाए थे। मैकुलम ने पहली पारी में 8 रन बनाए थे और मैच आखिरकार ड्रॉ रहा था।
करुण नायर (बनाम इंग्लैंड, 2016)
भारत के करुण नायर ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार नाबाद 303 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी पारी में 32 चौके और 4 छक्के भी लगाए थे। उन्होंने नंबर-5 पर खेलते हुए यह पारी खेली थी। वह वीरेंद्र सहवाग (2 बार) के बाद टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए तिहरा शतक जमाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। उन्होंने 6 टेस्ट में 62.33 की औसत से 374 रन और 2 वनडे मैचों में 23.00 की औसत से 46 रन बनाए।
हैरी ब्रूक (बनाम पाकिस्तान, 2024)
इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 317 रन की पारी खेली थी। नंबर-5 पर बल्लेबाजी करते हुए 29 चौके और 3 छक्के लगाए थे। आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए ब्रूक ने 278 गेंदों में अपना तिहरा शतक पूरा किया था। यह इतिहास में दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक है। उनके तिहरे शतक की बदौलत इंग्लैंड ने अपनी पारी 823/7 पर घोषित की थी। आखिर में इंग्लैंड ने वो मैच जीता था।