
टेस्ट क्रिकेट: इन बल्लेबाजों ने लॉर्ड्स के मैदान पर लगाए हैं लगातार 3 शतक
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के तीसरे टेस्ट में शतक लगाया। उन्होंने लॉर्ड्स के मैदान पर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ डटकर बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 104 रन बनाए। यह उनके टेस्ट करियर का कुल 37वां शतक रहा। वह इस मैदान पर लगातार 3 टेस्ट में शतक जड़ने वाले विश्व के सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बन गए। आइए लॉर्ड्स में ऐसा कारनामा करने वाले बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं।
#1
जैक हॉब्स (1912-26)
पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज जैक हॉब्स यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। लॉर्ड्स में उनका यह सिलसिला 1912 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 107 रनों की पारी से शुरू हुआ था। 1924 में, हॉब्स ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां 211 रनों की पारी खेली थी, जिसमें इंग्लैंड ने पारी और 18 रनों से मुकाबला जीता था। इस अंग्रेज खिलाड़ी ने 1926 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लॉर्ड्स में एक और 119 रन बनाए थे। वह मैच ड्रॉ रहा था।
#2
माइकल वॉन
माइकल वॉन ने 2004 में वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में दोनों पारियों में शतक जड़े थे। उन्होंने पहली पारी में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 103 रन बनाए और उस पारी में नाबाद 101 रनों की पारी खेलकर इंग्लैंड को 210 रनों से जीत दिलाई थी। वॉन ने 2005 में बांग्लादेश के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में 120 रनों की पारी खेलकर इस सिलसिले को आगे बढ़ाया। उनकी पारी की बदौलत इंग्लैंड को पारी से जीत मिली थी।
#3
जो रूट
रूट ने भारत के खिलाफ अपने हालिया मैच में 199 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 104 रन बनाए। यह शतक रूट का प्रतिष्ठित लॉर्ड्स में लगातार तीसरा शतक है। उन्होंने पिछले साल श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ इस मैदान पर दोनों पारियों में शतक (143 और 103 रन) लगाए थे। उनके प्रयासों से इंग्लैंड ने 190 रनों से बड़ी जीत हासिल की थी। वह लॉर्ड्स में एक टेस्ट में 2 शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बने
जानकारी
लॉर्ड्स में खूब चलता है रूट का बल्ला
रूट लॉर्ड्स में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस ऐतिहासिक मैदान पर 41 पारियों के बाद 55.94 की औसत के साथ 2,100 से अधिक रन बनाए हैं।